#हादसा

January 13, 2025

हिमाचल: नवरात्र के पहले दिन 6 साल की बच्ची पर चढ़ गई कार, पसरा मातम

मंडी में 6 साल की बच्ची की कार से टक्कर में मौत, चालक गिरफ्तार

शेयर करें:

Himachal mandi girl car road navratr firstday

मंडी। साल 2024 के नवरात्रों का आज पहला दिन है। एक तरफ जहां आज देशभर में कन्याओं का पूजना किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ एक परिवार से उनकी 6 साल की मासूम बच्ची छिन गई है। बच्ची की मौत के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। मामला हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सराज क्षेत्र का है।

मासूम बच्ची को कार ने मारी टक्कर

यहां कार की टक्कर से 6 साल की पूर्वी नामक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार भी सड़क पर पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

चालक ने की बच्ची को बचाने की कोशिश

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह एक ऑल्टो कार चालक जिला मंडी के बंजार क्षेत्र से औट की तरफ जा रहा था। इसी बीच जब कार चालक सराज क्षेत्र के बालीचौकी जीरो प्वाइंट पर पहुंच तो पूर्वी कार के सामने आ गई। लोगों का कहना है कि बच्ची को बचाने के लिए कार चालक ने कार को दूसरी तरफ घुमाया। मगर फिर भी बच्ची कार की चपेट में आ गई और बुरी तरह से घायल हो गई।

 

 यह भी पढ़ें: हिमाचल: फौजी पति की दूसरी मुहब्बत नहीं सह पाई 34 साल की अपर्णा

ढाबा चलाने का काम करता है पिता

इसके बाद वहां मौजूद लोग तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए बच्ची को साामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार ले जाने लगे, मगर बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ मौके पर से कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची के पिता ढाबा चलाने का काम करते हैं। पुलिस चौकी प्रभारी राम कृष्ण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आरोपी कार चालक पुलिस गिरफ्त में है। पुलिस टीम द्वारा उसके खिलाफ मामला दर्ज करके नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख