मंडी। हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में पीलिया का प्रकोप जानलेवा होने लगा है। बहुत से लोगों को इसकी चपेट में आकर अपनी जान से भी हाथ दोना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के मंडी जिला से सामने आया है। यहां एक 21 साल के युवक की पीलिया की चपेट में आने से मौत हो गई है। यह युवक अपने माता पिता का इकलौता सहारा था और चार बहनों का इकलौता भाई था।
आईटीआई के 21 वर्षीय छात्र की पीलिया से मौत
युवक की मौत से उसके घर पर ही नहीं बल्कि पूरे गांव में मातम पसर गया है। युवक आईटीआई का छात्र था और किराये के कमरे में अपने अन्य चार युवक छात्रों के साथ रहता था। मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय कर्ण पुत्र ज्ञान चंद के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल BJP का बागियों पर एक्शन क्यों नहीं, मजबूरी या रणनीति ?
कर्ण उपमंडल जोगिंद्रनगर के तहत आते तुलाह गांव का रहने वाला था। कर्ण के पिता मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि बेटा आईटीआई के बाद घर चलाने में उनकी मदद करेगा, लेकिन उससे पहले ही जवान बेटा उन्हें बेसहारा छोड़ गया।
जोगिंद्रनगर में कर रहा था आईटीआई
बताया जा रहा है कि कर्ण सिंह आईटीआई जोगिंद्रनगर में प्लंबर ट्रेड का प्रशिक्षु था। वह चार अन्य युवकों के साथ जोगिंद्रनगर में ही किराये के कमरे में रहता था।
यह भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने फिर बुलाई कैबिनेट बैठक, होंगे कई महत्तवपूर्ण फैसले; जानें डिटेल
करीब सात दिन पहले ही वह पीलिया की चपेट में आ गया। जिस पर उसने जोगिन्दर नगर के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से दवाई ली और फिर अपने घर चला गया। घर जाने के बाद भी उसे राहत नहीं मिली।
पीजीआई में इलाज के दौरान तोड़ा दम
अपने घर में आए कर्ण को अचानक भूख ना लगने और तबियत में सुधार ना होने के कारण परिजन उसे कांगड़ा जिला में स्थित एक सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत में कोई सुधार ना होने पर उसे टांडा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म, इस विभाग में भरे जा रहे 4 हजार पद
टांडा में तीन दिन तक चले उपचार के बाद भी युवक की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके चलते उसे चिकित्सकों ने पीजीआई रेफर कर दिया। लेकिन पीजीआई में इलाज के दौरान युवक कर्ण की मौत हो गई।
चार बहनों का इकलौता भाई स्वर्ग सिधारा
युवक की मौत से उसके परिवार में मातम पसर गया है। घर में मां के अलावा चार बहनें अपने भाई का शव देख कर बेसुध हो गई हैं। मां और बहनों की चीखों से पूरा क्षेत्र शौक के सागर में डूब गया है। बताया जा रहा है कि युवक के साथ किराये के कमरे में रहने वाले चार अन्य युवक भी पीलिया की चपेट में आए हैं।