#हादसा

August 6, 2024

बिजली के खंभे से टकराई 21 वर्षीय युवक की बाइक, मां-बाप ने खो दिया जवान बेटा

शेयर करें:

डैहर (मंडी)। हिमाचल के मंडी जिला में एक परिवार उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनके 21 साल के जवान बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत सड़क हादसे में हुई थी। युवक मात्र 21 साल का था और वैटर्नरी फार्मासिस्ट का प्रशिक्षण ले रहा था। जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजन बेसुध हो गए हैं।

मंडी जिला के डैहर में हुआ हादसा

दरअसल मंडी जिला के डैहर में कीरतपुर नेरचौक फोरलेन पर सुंदरनगर के पास एक बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा सुंदरनगर के अलसू में देहवी पुल के पास हुआ। जिसमें 21 साल के युवक घनश्याम पुत्र जयपाल निवासी गांव कोट डाकघर कल्लर तहसील सदर व जिला बिलासपुर के रूप् में हुई है। यह भी पढ़ें: 40 हजार की दवा फ्री में देगी सुक्खू सरकार: 42 दवाओं का नहीं लगेगा पैसा

दोस्तों के साथ बाइक पर घूमने निकला था युवक

घनश्याम सोमवार देर रात को अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर सुंदरनगर से डैहर की तरफ जा रहा था। इसी दौराज जब वह अलसू के पास देहवी पुल के पास पहुंचा तो उसने बाइक पर नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित बाइक स्किड होकर डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। इस हादसे में युवक गंभीर रूप् से घायल हो गया। यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के खोदे गड्ढे में जाएगा केंद्र का बजट: कंगना रनौत

वैटर्नरी फार्मासिस्ट का ले रहा था प्रशिक्षण

घायल घनश्याम को तुरंत ही 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुचाया, जहां से उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक घुमारवीं में वैटर्नरी फार्मासिस्ट का प्रशिक्षण ले रहा था। यह भी पढ़ें: हिमाचल: फैल रही पीलिया की बीमारी, जानिए क्या है लक्षण- कैसे करें बचाव

जवान बेटे का शव देख मां हुई बेसुध

युवक की मौत से उसके परिजन सदमें में हैं। जवान बेटे की देह देख कर उसकी मां बेसुध हो गई है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने आज मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं युवक के दोस्तों के बयान दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: मंत्री विक्रमादित्य के विभाग को हुआ 300 करोड़ का नुकसान: सरकार ने दिए 20 करोड़

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख