मंडी। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ऐसे ही एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है। यह पति पत्नी अपने अन्य साथियों के साथ मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे। इसी दौरान इनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप् से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंडी के चैलचौक में हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मंडी जिला के चैलचौक में हुआ है। यहां माता शिकारी देवी के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं का एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में गाड़ी में सवार पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए। यह हादसा आहूण में हुआ है। कार में सभी श्रद्धालु एक ही परिवार से संबंधित थे।
पति पत्नी की दर्दनाक मौत
इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान संदीप कुमार और उसकी 24 वर्षीय पत्नी नीलम निवासी गांव राजपुरा, तहसील सदर व जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे में संदीप और नीलम के दो मासूम बच्चों 4 वर्षीय हर्ष पुत्र संदीपए 1 वर्षीय पूर्वी पुत्री संदीप 48 वर्षीय धर्मपाल पुत्र जगत राम निवासी रामशहरए जिला सोलनए 48 वर्षीय राजो देवी पत्नी धर्मपाल निवासी रामशहरए जिला सोलन और 20 वर्षीय बलदेव राज पुत्र बबलू राम निवासी कलर आनन्दपुर ;पंजाबद्ध के रूप में हुई है।
दो मासूम के सिर से उठा माता पिता का साया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप अपनी पत्नी बच्चों भांजे और सास ससुर के साथ माता शिकारी देवी के दर्शनों को जा रहा था। जब वह चैलचौक जंजैहली सड़क पर आहुण के पास पहुंचा तो अचानक से उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस हादसे में संदीप ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसकी पत्नी नीलम की बगस्याड़ अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। डीएसपी करसोग ने बताया कि पुलिस ने दम्पति के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं तथा घटना की छानबीन की जा रही है। एसडीएम ललित पोसवाल ने बताया कि मृतकों और घायलों के रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है।