मंडी। हिमाचल में आए दिन हो रहे सड़क हादसों में एक और दर्दनाक हादसा जुड़ गया है। हिमाचल के मंडी जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत की दुखद खबर सामने आई है। हादसे में एक कार सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार तीनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा करीब 12 बजे के आसपास हुआ है। बताया जा रहा है कि मंडी जिला में एक कार बालीचौकी सुधराणी में अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरे नाले में जा समाई।
यह भी पढ़ें: घर के पास दहका जंगल, महिला का घुट गया दम, 3 बच्चों को छोड़ गई अकेला
हादसे के समय कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे। जिसमें से कोई भी नहीं बच पाया और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गहरी खाई में गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए।
तीनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य
हादसे में जान गंवाने वालों में एक पंचायत प्रधान भी था। वहीं दो अन्य लोग उसके ही परिवार के सदस्य थे। मृतकों की पहचान खलवाहन पंचायत प्रधान उदमी राम (50), तोता राम (48) पुत्र लग्न राम, फागनू राम (65) पुत्र भद्रु सिंह के रूप में की गई है। उक्त तीनों एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। इनमें एक प्रधान का भाई और दूसरा रिश्ते में चाचा शामिल है।
कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत
बताया जा रहा है कि एक ऑल्टो कार सुधराणी से बालीचौकी की तरफ आ रही थी। जब यह कार सवार करीब 12 बजे फागुधार के पास पहुंची तो अचानक से कार चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार सड़क से लुढ़क कर 500 मीटर गहरी खाई में गिर कर एक नाले में जा पहुंची। कार के खाई में गिरने का पता चलते ही स्थानीय लोग और सड़क पर जा रहे अन्य वाहन चालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें: घर से मजदूरी करने निकले भाइयों को टिप्पर ने उड़ाया, पसरा मातम
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार लोगों को सड़क तक पहुंचाने का प्रयास किया। पुलिस ने कड़ी मशकत के बाद लोगों की मदद से शवों को सड़क तक पहुंचाया और कब्जे में लिया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।