#हादसा

August 15, 2024

गहरी खाई में गिरी गाड़ी, दो थे सवार-एक ही बच पाया; 4 दिन में 16 की गई जान

शेयर करें:

मंडी। आज पूरे देश सहित हिमाचल में जहां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, वहीं पर हिमाचल के मंडी जिला में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा सामने आया है। आज 15 अगस्त की सुबह एक जीप सड़क से करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप् से घायल हो गया है।

कहां हुआ हादसा

दरअसल आज गुरुवार सुबह मंडी जिला में पधर-बल्ह वाया डायनापार्क राजमार्ग पर हिमरी गंगा के पास एक जीप अनियंति होकर सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में जीप में सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप् से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिसव को घटना की जानकारी दी।

सड़क हादसे की कुछ अहम जानकारी

  • 200 मीटर गहरी खाई में जीप के गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत
  • जीप में सवार दूसरा युवक हुआ गंभीर घायल, जिसे नेरचौक किया रेफर
  • जीप में सवार दोनों युवक मंडी से मनाली जा रहे थे
  • भारी बरसात के चलते प्रदेश में बढ़ रहे सड़क हादसे

भारी बरसात के चलते खाई में उतरना हुआ मुश्किल

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशकत के बाद खाई में उतरी। भारी बरसात के चलते पुलिस को खाई में उतरने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। जब तक पुलिस कार के पास पहुंची तो एक युवक की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा घायल वहीं पर तड़प रहा था। पुलिस ने तुरंत ही घायल को सड़क तक पहुंचाया और सिविल अस्पताल पधर पहुंचाया। जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया है। यह भी पढ़ें: 15 अगस्त के दिन सीएम सुक्खू ने खोला खजाना, एकमुश्त एरियर समेत किए ये बड़े ऐलान

कहां का रहने वाला था मृतक युवक

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान ईश्वर लाल निवासी गांव लचकंडी डाकघर बरधान जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक की पहचान बुद्धि सिंह निवासी गुम्मा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह हादसा आज गुरुवार सुबह करीब चार बजे के आसपास हुआ है। यह दोनों ही युवक मनाली जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनकी कार बेकाबू हो गई और खाई में जा गिरी। यह भी पढ़ें: हिमाचल के बैंक में हुआ करोड़ों का घोटाला, लोगों के FD वाले पैसे खा गया असिस्टेंट मैनेजर

चार दिन में 16 लोगों की मौत, एक लापता

  • मंडी जिला में ही एक महिला की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। यह हादसा 13 अगस्त को उस समय हुआ, जब बल्ह घाटी की गनियुरा गांव की महिला रमा देवी एक स्कूटी सवार से लिफ्ट लेकर कहीं जा रही थी। इसी बीच वह ट्रक की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।
  • बिलासपुर के रहने वाले सुरेश कुमार की मणिमहेश यात्रा पर जाते समय एक हादसे में मौत हो गई थी। यह हादसा चंबा के तहत आते भरमौर.हड़सर सड़क मार्ग पर रात को आला नाला के पास हुआ था। यह हादसा 11 अगस्त को हुआ था।
  • हमीरपुर जिला के नादौन में स्कूटी पर जा रहा दंपत्ति ट्रक की चपेट में आ गया था, जिससे स्कूटी पर सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला के शरीर के तीन टुकड़े हो गए थे। यह हादसा 13 अगस्त को हुआ था।
  • मंडी जिला में ही बैजनी नाले में एक 22 साल के युवक की बाइक मिली थी। युवक के बहने की आशंका है। हालांकि अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा है। लापता युवक अभिषेक हारसीपत्तन क्षेत्र का रहने वाला है। यह हादसा 11 अगस्त हो हुआ था।
  • 11 अगस्त को ही मंडी के सरकाघाट में एक टैक्सी के गहरी खाई मंे गिरने से उसमें सवार चालक की मौत हो गई थी। चालक अपनी टैक्सी में सवारियों को छोड़ कर वापस अपने घ्लौट रहा था।
  • 11 अगस्त की सुबह ऊना जिला में एक इनोवा गाड़ी खड्ड में बह गई थी। जिसमें सवार 12 लोगों में से 11 लोगों की मौत हो गई थी। यह दर्दनाक सड़क हादसा जैंजो खड्ड पर हुआ था। इसमें 9 लोगों के शव उसी दिन मिल गए थे, जबकि दो लोगों के शव 14 अगस्त के दिन मिले थे।

हिमाचल में क्यों बढ़ रहे सड़क हादसे

हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है। यहां की सड़कों पहाड़ों पर बनी हुई टेढ़ी मेढी होती हैं। यहां एक जरा सी लापरवाही सड़क हादसों का कारण बनती है। वहीं इस बरसात के समय सड़कों पर भूस्खलन होते हैं। वहीं कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त भी हो जाती हैं, जिसके चलते भी प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख