#हादसा

December 14, 2024

हिमाचल: खाई में गिरी कार, तीन बेटियों के सिर से उठा पिता का साया; पसरा मातम

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच ताज़ा मामला प्रदेश के मंडी जिला से सामने आया है। जहां बीती शुक्रवार रात एक कार दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई जो तकरीबन 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

स्लाइडिंग प्वाइंट पर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, जिला मंडी के तहत आते पुलिस थाना गोहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत परवाड़ा के शैट गांव में देर रात यह सड़क हादसा हुआ। यह भी पढें : “मेरे पिता अमर रहे” कह-बेटे ने दी मुखाग्नि, सैन्य सम्मान से विदा किया ITBP जवान बताया गया कि शैट गांव के समीप स्लाइडिंग प्वाइंट से कार (एचपी 65-5150) को बाहर निकालने की कोशिश में वह अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।

रात के समय हुआ हादसा

इस कार हादसे में मृत चालक की पहचान अश्वनी कुमार पुत्र सेवा सिंह उम्र 45 साल के रूप में की गई है। अश्वनी कुमार परवाड़ा गांव का रहने वाला था। यह भी पढें : जमीन खरीदने निकला था युवक, पुल के पास पड़ी मिली देह रात के समय नाले में धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि हादसा चालक के घर से कुछ ही दूरी पर हुआ।

ग्रामीणों की मदद से निकाला शव

उधर, सूचना मिलते ही गोहर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से चालक के शव को खाई से बाहर निकाला। मृतक अश्वनी कुमार अपने पीछे पत्नी और तीन बेटियों को छोड़ गया। हादसे से परिवार और गांव में शोक की लहर है। यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू के डिनर मेन्यू में जंगली मुर्गा, प्रदेश भर में गरमाया मामला

जांच में जुटी पुलिस

वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख