#हादसा

January 6, 2025

हिमाचल: सड़क किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते नाले में जा गिरी कार, एक ही था सवार

शेयर करें:

मंडी/ऊना। हिमाचल में सड़क हादसे रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में आए दिन सड़कों पर कोई ना कोई अपनी जान गंवा रहा है। वहीं इन हादसों में कई लोग घायल हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के मंडी जिला में हुआ है। माना जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ है। यहां एक स्कॉर्पिओ गाड़ी सड़क से सीधे नाले में जा गिरी।

जोगिंद्रनगर में हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मंडी पठानकोट हाईवे पर जोगिंद्रनगर के पातकू में हुआ है। गाड़ी की तेज रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गाड़ी सड़क किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे नाले में जा गिरी। हादसे के समय गाड़ी में एक ही व्यक्ति सवार था, जो इस हादसे में घायल हुआ है। यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस ने नशा तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़- 3 पहुंचे जेल

वन विभाग के जायका प्रोजेक्ट की थी गाड़ी

बताया जा रहा है कि रविवार की रात को वन विभाग के जायका प्रोजेक्ट में लगाई गई एक स्कॉर्पिओ गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस हादसे में स्कॉर्पिओ चालक 62 वर्षीय एचएस राणा निवासी लडभड़ोल घायल हो गए। हादसे का पता चलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को जोगिंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया। जहां रात को ही प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक को छुट्टी दे दी गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल: ऋषि धवन ने क्रिकेट से लिया सन्यास, लिखा बेहद ही भावुक संदेश

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआ। वहीं पुलिस ने घायल चालक के बयान भी दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें :  हिमाचल: लोन देने के नाम पर ठगे 5 करोड़, शातिरों ने ऐसे लगाई चपत

ऊना में दुकान में जा घुसा टिप्पर

इसी तरह से ऊना जिला के हरोली में भी एक अनियंत्रित टिप्पर सड़क किनारे स्थित एक दुकान से जा टकराया है। यह हादसा भी देर रात को हुआ है। बताया जा रहा है कि टिप्पर पंजाब के जिला होशियारपुर से ऊना की तरफ आ रहा था। जब टिप्पर घालूवाल के मुख्य बाजार में पहुंचा तो अचानक चालक ने टिप्पर पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित टिप्पर दुकान से जा टकराया। यह भी पढ़ें : हिमाचल में 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, यहां जानें पूरी डिटेल

रात को हुआ हादसा

यह हादसा ऊना.होशियारपुर मुख्य मार्ग पर गांव घालूवाल में हुआ है। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय दुकान बंद थी। अगर यह हादसा दिन के समय होता तो यहां जानी नुकसान हो सकता था। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और टिप्पर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल में हरियाणा पुलिस की हिरासत से भागा नशा तस्कर, पुलिस खोज में जुटी बताया जा रहा है कि यह चालक टिप्पर को अनियंत्रित स्थिति में चला रहा था। टिप्पर के पीछे चल रहे एक वाहन चालक ने टिप्पर चालक की गतिविधियों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया था। जिसमें चालक टिप्पर को कभी सड़क के एक तरफ तो कभी दूसरे तरफ चला रहा था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख