केलांग (लाहौल स्पीति)। हिमाचल के लाहौल स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में बीते रोज एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई। यहां एक घर में आग लगने से अंदर सो रहा एक चार साल का मासूम जिंदा जल गया। बच्चे की मौत से उसकी मां को गहरा सदमा लगा है।
बाहर रोती रही मां, मेरे बच्चे को बचा लो
जब घर में आग लगने का पता चला तो बाहर मां रोती हुई एक ही बात कह रही थी। अंदर मेरा मासूम बेटा है, उसे बचा लो, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि कोई अंदर जाने का साहस नहीं कर पाया और चार साल का मासूम जिंदा जल गया। मंगलवार शाम को हुई इस दर्दनाक घटना के बाद आज बुधवार को करीब 15 घंटे बाद चार साल के मासूम का शव क्षत विक्षत हालत में मिला है।
घर में अकेला था 4 साल का बच्चा
दरअसल केलांग में जिला अस्पताल के पास ही एक मंगलवार रात करीब सात बजे के आसपास एक चार कमरों के मकान में आग लग गई। इस मकान में एक नेपाली मूल का परिवार रहता था। घटना के समस नेपाली मूल का चार साल का बच्चा अंदर सो रहा था, जबकि उसके माता पिता घर पर मौजूद नहीं थे। इसी बीच अचानक घर में आग लग गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम से घर जा रहा था राहुल, पहले कार से हुई टक्कर- फिर टैंकर ने कुचला
चार साल का बच्चा जिंदा जल गया
बच्चे के माता पिता को जैसे ही घर में आग लगने की सूचना मिली तो वह दौड़ते हुए वहां पहुंचे। लेकिन तब तक आग रौद्र रूप धारण कर चुकी थी। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। वहीं मासूम बच्चे की मां अपने घर को जलता देख कर जोर जोर से रोती रही और कहती रही कि मेरा लाडला बेटा अंदर है, उसे बचा लो।
आग लगने से ढह गया मकान
आग इतनी भंयकर थी कि मासूम बच्चे को बचाने के लिए जलते घर के अंदर जाने की किसी में हिम्मत नहीं हुई। इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और रात करीब 9 बजे के आसपास आग पर काबू पाया गया। इस दौरान पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मकान में लगी आग, कमरे में सो रहे चार साल के बच्चे का नहीं मिला सुराग
आग पर काबू पाने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवानों ने बच्चे की तलाश शुरू की। लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। बताया जा रहा है कि आग में पूरा घर जल गया था, जिससे मकान ढह गया। इसी के चलते बच्चे की तलाश में परेशानी आ ही थी।
15 घंटे बाद मिला बच्चे का शव
आज सुबह एक बार फिर बच्चे की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी बीच आज सुबह बच्चे का अधजला शव घर के अंदर से बरामद हुआ। बच्चे के शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। घर में आग कैसे लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। लेकिन इस आगजनी में करीब 10 लाख के नुकसान का अनुमान है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी गाड़ी, अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया सवार- पसरा मातम
क्या बोली पुलिस
मामले की पुष्टि करते हुए तहसीलदार रमेश कुमार राणा ने बताया कि इस आगजनी में चार कमरों का मकान जल कर राख हो गया है। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है। पीड़ित परिवार को इस आगजनी में करीब दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार को राहत राशी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का जवान अब्दुल पंचतत्व में विलीन, 3 दिन पहले छुट्टी पर आया था घर
वहीं पुलिस के अनुसार जिस घर में आग लगी, उसमें नेपाली मूल का परिवार जिसमें भीम बहादुर अपनी पत्नी और चार साल के बेटे के साथ रहता था। घटना के समय बच्चा घर में अकेला था। आग कैसे लगी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन आग लगने से अंदर रखा सिलेंडर फट गया, जिससे आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के दंपती ने लिया देहदान का संकल्प, जानें कैसे मिली प्रेरणा
विधायक अनुराधा राणा के प्रशासन को निर्देश
विधायक लाहौल स्पीति अनुराधा राणा ने बताया कि केलांग में आग की घटना में प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी, अग्निशमन विभाग व जल शक्ति विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। नेपाली मूल परिवार के रहने की व्यवस्था दूसरी जगह कर दी गई है और 25 हजार रुपए की फौरी राहत दे दी गई है। आपदा राहत के तहत 4 लाख रुपए की राशि जल्द देने के निर्देश दिए हैं।