#हादसा

July 26, 2024

हिमाचल: नदी में बह गया ITBP का इंस्पेक्टर, गश्त पर निकला था; मिली देह

शेयर करें:

काजा (लाहौल स्पीति)। हिमाचल प्रदेश में बरसात का मौसम शुरू होते ही नदी नाले उफान पर बहने लगते हैं। जिसमें कई लोग बह भी जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के लाहौल स्पीति जिला से सामने आया है। यहां एक आईटीबीपी का इंस्पेक्टर नदी पार करते समय उसमें बह गया और उसकी डूबने से मौत हो गई। यह मामला बीते रोज गुरुवार देर शाम का बताया जा रहा है।

लाहौल के काजा में हुआ हादसा

दरअसल लाहौल स्पीति जिला के काजा में एक आईटीबीपी के इंस्पेक्टर की नदी में डूबने से मौत हो गई है। आईटीबीपी का यह इंस्पेक्टर चंद्र मोहन गुरुवार शाम को गश्त पर निकला था। इस दौरान जब इंस्पेक्टर उपमंडल काजा में था, तो वह करग्यूपा नल्लन में नदी पार कर रहा था। इस दौरान वह नदी के तेज बहाव में बह गया।

घटना के कुछ घंटे बाद मिला शव

इंस्पेक्टर चंद्र मोहन को करीब 200 मीटर तक बहते हुए देखा गया, लेकिन उसके बाद वह पानी में डूब गया और आंखों से ओझल हो गया। सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और इंस्पेक्टर की तलाश शुरू की । कुछ ही दूरी पर इंस्पेक्टर चंद्र मोहन का शव नदी से बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी काजा में रखवाया गया। यह भी पढ़ें: पत्नी ने बनवा दी शहीद पति की प्रतिमा: घर पर पड़ी हुई है, नहीं मिल रही परमिशन

आपदा प्रबंधन ने दी जानकारी

पुलिस ने आज शुक्रवार को शव पोस्टमार्टम के बाद उसे आईटीबीपी के अधिकारियों को सौंप दिया है। जवान के शव को उसके पैतृक गांव भेजने की तैयारी की जा रही है। आईटीबीपी के इंस्पेक्टर की मौत की पुष्टि आपदा प्रबंधन ने की है। यह भी पढ़ें: लेंटर डाल रहे मिस्त्री को लगा करंट, छोड़ गया दुनिया, पसरा मातम

बीआरओ ने बहाल किया लेह मनाली हाईवे

बता दें कि मनाली में बुधवार रात को बादल फटने के बाद पलचान से आगे फ्लैश फ्लड से बंद पड़े लेह मनाली हाईवे को बीआरओ ने खोल दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: आज पांच जिला में भयंकर बारिश का अलर्ट, क्या सच होगी चेतावनी ?
इस हाइवे पर बादल फटने के बाद फ्लैश मलबे के साथ भारी पत्थर भी सड़क आ गिरे थे, जिससे यह हाईवे पूरी तरह से वाहनों के लिए बंद हो गया था। लेकिन बीआरओ ने कड़ी मशक्त के बाद गुरुवार शाम छह बजे इस हादवे को खोल दिया है। वहीं, फ्लैश फ्लड से तीन घरों को भी नुकसान हुए है और 13 लोग बेघर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: खड्ड में नहाने गए NCC छात्र ने गंवाई जान, मां-बाप का इकलौता सहारा था कुश

आज पांच जिला में होगी भारी बारिश

बता दें कि हिमाचल में इस बार मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार बारिश नहीं हो रही है। बारिश मौसम विभाग की चेतावनी को भी गलत साबित कर रही है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के पांच जिला में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अब देखना यह है कि विभाग की यह चेतावनी कितनी सही साबित होती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख