#हादसा

November 14, 2024

हिमाचल : मजदूर को ट्राले ने रौंदा, घर पर पिता का इंतजार कर रहे थे मासूम बच्चे

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों द्वारा लापरवाही बरतने से राहगीरों की जान जाने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। इस कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश के जिला ऊना से सामने आया है। जहां चिंतपूर्णी थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित यात्री भवन के पास आज वीरवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में एक ट्राला चालक ने सड़क पर जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ा

यह भी पढ़ें हिमाचल की वंडर गर्ल शिव्या, एक साल की उम्र में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आप भी होंगे हैरान मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में घायल हुए युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए ऊना भेजा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिहाड़ी मजदूरी का करता था काम

हादसे में मृतक युवक की पहचान विक्की सपुत्र हरिलाल दास उम्र 22 साल के रूप में की गई है। विक्की बिहार के साहरसा जिले का रहने वाला था। विक्की चिंतपूर्णी में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था और शादीशुदा था। जिसके दो छोटे बच्चे भी हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल में सब इंस्पेक्टर ने दिखाया वर्दी का रौब- बाजार जा रही महिला से किया अनर्थ

ट्राला चालक की तलाश जारी

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए चिंतपूर्णी थाना प्रभारी ने बताया कि, हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ। ट्राला ढलियारा से मुबारकपुर की दिशा में जा रहा था। मृतक के परिजन भी पहुंच गए हैं। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश जारी कर दी है।

मृतक के परिजनों की मांग

यह भी पढ़ें हिमाचल : पांच बहनों से छिन गया इकलौता भाई, लिफ्ट लेकर आ रहा था घर वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सटीह ही इस हादसे के बाद से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। यह घटना चिंतपूर्णी के स्थानीय निवासियों के लिए एक बड़ा झटका बन गई है जो अब यह उम्मीद कर रहे हैं कि आरोपी ट्राला चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख