कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में एक महिला पर्यटक की पार्वती नदी में बहने की खबर सामने आई है। हरियाणा की यह महिला अपने पति के साथ हिमाचल घूमने आई थी। इसी बीच वह कुल्लू जिला में पार्वती नदी में गिर गई। नदी में गिरने के बाद से महिला लापता है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। महिला नदी किनारे फोटो खिंचवा रही थी। इसी दौरान वह पार्वती में जा गिरी। यह हादसा बीती देर शाम को हुआ है।
फोटो खिचंवाते ब्यास में गिरी महिला
हरियाणा से एक पति पत्नी हिमाचल के कुल्लू जिला में घूमने आए थे। बीते रोज बुधवार को यह लोग मणिकर्ण घाटी पहुंचे। यहां घूमने के बाद शाम को यह लोग कटागला में पार्वती नदी किनारे मौज मस्ती कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: बंबर ठाकुर का बेटा अरेस्ट: सरेंडर करने से पहले ही उठा ले गई पुलिस
इसी बीच दंपति जोड़ा फोटो खींचने लगा। जब महिला पति के साथ फोटो शूट करवा रही थी, उसी दौरान अचानक से उसका पैर फिसला और वह पार्वती नदी में गिर गई।
ब्यास में गिरते ही लापता हो गई महिला
उफनती पार्वती नदी में महिला के गिरते ही वह लापता हो गई। पत्नी के नदी में गिरते ही पति चिल्लाने लगा। जिसके चलते स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में तबाही लेकर आई बारिश: दर्जन भर सड़कें बंद- पसरा पड़ा है मलबा
पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर महिला की तलाश में जुट गई थी, लेकिन देर रात तक महिला का कोई सुराग नहीं लगा। आज गुरुवार सुबह से ही पुलिस फिर से महिला की तलाश में जुटी हुई है।
हरियाणा से हिमाचल घूमने आया था दंपत्ति जोड़ा
लापता महिला की पहचान 31 वर्षीय कविता देवी पत्नी अजय निवासी झज्जर हरियाणा के रूप् में हुई है। एसपी कुल्लू डॉ कार्तिकेयन के अनुसार पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से महिला की तलाश कर रही है। एसपी कुल्लू ने लोगों और र्प्यटकों से अपील की है कि वह पार्वती और ब्यास नदी के किनारे पर ना जाएं।