#हादसा
January 24, 2025
हिमाचल: पार्वती नदी में डूबा गुजरात का 19 वर्षीय युवक, आया था घूमने
हिमाचल में नदी किनारे का खतरा: पार्वती नदी में पर्यटक की मौत
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल में पहुंच रहे पर्यटक यहां के नदी नालों में नहाने के लिए उतर रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिला में हुआ है। यहां की पार्वती नदी में एक 19 वर्षीय पर्यटक के बहने की सूचना मिली है। इस पर्यटक का पार्वती नदी से शव भी बरामद कर लिया गया है। घटना आज यानी मंगलवार दोपहर बाद पेश आई है।
मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला की मर्णिकर्ण घाटी में एक पर्यटक की पार्वती नदी में बहने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। यह हादसा मणिकर्ण घाटी के जरी स्थित चौकी के पास हुआ है। मृतक पर्यटक गुजरात का रहने वाला था। मृतक युवक की पहचान सोहम शाह उम्र 19 साल, पुत्र किशन बाबू भाई प्लाट नंबर 18 त्रिमूर्ति सोसायटी भावानगर गुजरात के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि युवक पार्वती नदी किनारे अठखेलियां कर रहा था। इसी दौरान अचानक से उसका पैर फिसला और वह नदी में जा गिरा और बहने लगा। इसी बीच उसके साथियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की और उसे रेस्क्यू किया। पुलिस की टीम युवक को नदी से निकाल कर जरी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि यह युवक बीते रोज 27 मई को 84 लोगों के एक ग्रुप के साथ ही मणिकर्ण घाटी में पहुंचा था। आज मंगलवार को इन लोगों को मलाणा के लिए ट्रैकिंग पर जाना था। लेकिन उससे पहले युवक हादसे का शिकार हो गया है। युवक की मौत से उसके साथ आए अन्य लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूल बस और ट्राले में टक्कर, चालक समेत 20 से ज्यादा बच्चे घायल
बता दें कि चार दिन में यह दूसरी ऐसी ही घटना कुल्लू जिला में हुई है। इससे पहले मनाली में ब्यास नदी में एक युवक और युवती बह गए थे। जिसमें युवती का शव तो बरामद कर लिया गया था, लेकिन युवक अभी भी लापता है, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है। SP कुल्लू डॉ.कार्तिकेयन ने कहा कि शव को कुल्लू अस्पताल में रखा गया है। परिजनों को इसकी सूचना दे दी है और उनके पहुंचने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।