कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में दो दिन हुई भारी बारिश और बर्फबारी के बाद सड़कांे पर वाहन चलाना बेहद कठिन हो गया है। बर्फ पर फिसल कर कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।
कुल्लू की पर्यटन नगरी में हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मणिकर्ण घाटी के भैरेन में हुआ है। यहां एक जीप सड़क से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में जीप में सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय हरीश निवासी गांव टापरूबाइक, तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में अंगीठी जला सोए थे बाप-बेटे, दोनों ने एक साथ त्यागे प्राण
गहरी खाई में जा गिरी जीप
बताया जा रहा है कि भैरेन सड़क पर जीप अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे का पता जैसे ही स्थानीय लोगों को लगा तो वह तुरंत ही मौके पर पहुंचे और खाई में उतरे। स्थानीय लोगों की मानें तो जब तक वह खाई में वाहन के पास पहुंचे तो युवक दम तोड़ चुका था, जबकि महिला घायल पड़ी हुई थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरी बस, अमृतसर से चिंतपूर्णी माथा टेकने आए थे श्रद्धालु
घायल महिला अस्पताल में भर्ती
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायल महिला को खाई से निकाल कर उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: चलती कार पर पहाड़ से गिरे पत्थर, नहीं बच पाई महिला
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है। वहीं शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।