कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में एक बरसात का मौसम शुरू होने के बाद से ही सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ गया है। ऐसा ही एक हादसा कुल्लू जिला के धार्मिक पर्यटक स्थल मणिकर्ण में हुआ है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर पार्वती नदी में समा गई है। जिस समय यह कार नदी में गिरी तो यह पूरी तरह से पानी के अंदर डूब गई थी। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
कहां हुआ है यह हादसा
यह हादसा बीती शाम को मणिकर्ण घाटी के छरोड़ नाला के पास हुआ है। यहां एक गाड़ी पार्वती नदी में जा गिरी। हादसे के समय गाड़ी में चालक अकेला ही था या उसके साथ कोई और भी सवार था, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है। लेकिन आशंका जताई जताई जा रही है कि शायद कार में चालक ही सवार था। जो नदी के तेज प्रवाह में लापता हो गया है। नदी में गाड़ी के गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।
नदी किनारे ढूंढे जा रहे कार सवार
पार्वती नदी का बहाव इतना तेज था कि गाड़ी को निकालते समय वह बह कर आगे चली गई। जिसके चलते गाड़ी में सवार चालक की तलाश के लिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पार्वती नदी के किनारों पर लापता चालक की तलाश की जा रही है। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में चालक का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके चलते आज शनिवार सुबह एक बार फिर से सर्च ऑपरेशन जारी किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: BO और फॉरेस्ट गार्ड की मिली भगत, फर्जी साइन कर खाते से उड़ाए 14 लाख
नीटू ने क्या देखा
मामले की जानकारी देते हुए एसपी कुल्लू डॉ कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि नीटू निवासी छिंजरा गांव, कुल्लू ने मामला दर्ज करवाया है। नीटू ने बताया कि वह बीती शाम को अपने दोस्त के साथ छमाहण सड़क से होकर घर की तरफ जा रहा था। इसी बीच उन्हें एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। इसी दौरान उन्होंने देखा कि चील मोड़ छरोड़ नाला के पास एक कार पार्वती नदी में गिर गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर तबाही! पानी का सैलाब देख घर छोड़ भागे लोग, 6 पंचायतों का मोबाइल सिग्नल ठप
पानी में पूरी तरह से डूब गई थी कार
जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो गाड़ी नदी में गिर चुकी थी। पानी इतना गहरा था की कार थोड़ी सी ही लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने के कारण सड़क से गाड़ी थोड़ी सी ही दिखाई दे रही थी। नीटू की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। जांच में पता चला है कि इस गाड़ी को जाफर अली निवासी जिया, भुंतर जिला कुल्लू चला रहा था।
यह भी पढ़ें: मलाणा राशन ले जा रहे हेलीकॉप्टर की नहीं हुई लैंडिंग-सड़क बनने में लगेगा 6 महीने का समय
आज दूसरे दिन भी लापता चालक की तलाश जारी
पुलिस ने मौके पर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए हैं, हालांकी पानी का तेज बहाव होने से कार को बाहर निकालने में परेशानी आ रही थी। एसपी कुल्लू ने बताया कि पार्वती नदी में कार गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। पुलिस की टीम लापता ड्राइवर को तलाश कर रही है। आज शनिवार को भी ड्राइवर की तलाश जारी है।