कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में आए दिन हादसे हो रहे हैं, इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा कुल्लू जिला में हुआ है। यहां ठंड से बचने के लिए तंदूर के पास बिस्तर लगाकर सोये व्यक्ति की झुलसने से मौत हो गई है। यह व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया था, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा था, लेकिन घावों का ताव ना सहते हुए व्यक्ति की मौत हो गई।
कुल्लू के खरोट से सामने आया मामला
मामला कुल्लू जिला के गांव खरोटल का है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति लकड़ी के बने चादरनुमा मकान में किराये पर रहता था। तीन दिसंबर की रात को ठंड ज्यादा होने के चलते वह तंदुर के पास ही बिस्तर लगाकर सो गया था। रात को अचानक उसकी रजाई में तंदूर से आग लग गई और वह बुरी तरह से झुलस गया। व्यक्ति को तुरंत ही उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूटी सवार को घसीटते हुए ले गई कार, उड़ गए प्राण पखेरू
उपचार के दौरान तोड़ा दम
कुल्लू अस्पताल में व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन घाव का ताव ना सहते हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में मिली सरकारी कर्मचारी की देह, टैक्स डिपार्टमेंट में था तैनात
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान कामी तमांग पुत्र बलवक तमांग निवासी नेपाल के रूप में हुई है। कामी तमांग मौजूदा समय में कुल्लू जिला के थरमाणा न्यूली के खरोट में किराये के मकान में रहता था। पुलिस व्यक्ति की मौत के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : भाई को कूरियर से चरस भेज रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ठंड से बचने को लगाया था तंदूर के पास बिस्तर
बताया जा रहा है कि तीन दिसंबर की रात 11 बजे के करीब वह किराये पर लिए अपने लकड़ी के बने चादरनुमा मकान में सोया हुआ था। रात को ठंड ज्यादा होने के चलते उसने अपना बिस्तर तंदूर के पास लगा लिया। लेकिन रात को अचानक उसकी रजाई में तंदूर से आग लग गई। जिससे व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया, वहीं खोखा में भी आग लग गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में गांव का बेटा बना इंग्लिश लेक्चरर, किसान पिता का सीना हुआ चौड़ा
धुंआ उठता देख मौके पर पहुंचे थे ग्रामीण
लकड़ी के बने खोखे से धुंआ उठता देख ग्रामीणों ने मकान के मालिक नरेंद्र को सूचना दी और आग को बुझाया। इस घटना में झूलसे व्यक्ति कामी तमांग को भी तुरंत ही एंबुलेंस के माध्यम से कुल्लू अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे नेरचौक रेफर कर दिया गया। लेकिन व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई।