#हादसा

May 13, 2024

हिमाचल: पहाड़ी से गिरे पत्थरों के नीचे दब गई गाड़ी, महिला स्वर्ग सिधारी-तीन घायल

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है। बारिश के कारण फिसलन और पहाड़ी से मलबा गिरना बढ़ गया है। पहाड़ी से मलबा गिरने से सड़कांे पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। वहीं कई बार सड़क से गुजर रहे वाहनों पर पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिर जाते हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली जाती है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है।

महिला की गई जान, 3 घायल

मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला में एक पहाड़ी के दरकने से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर सड़क पर आ गिरे। जिस समय सड़क पर मलबा और पत्थर गिरे, उस समय सड़क से एक वाहन गुजर रहा था, जो इसकी चपेट में आ गया। यह भी पढ़ें : झरने में नहाकर लौट रहे थे 5 यार- खाई में गिरी कार, 2 परलोक सिधारे इस दर्दनाक हादसे में वाहन में सवार एक महिला की मौत हो गई है। जबकि, तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा चंडीगढ़.मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित डोहलू नाला में पेश आया है।

पहाड़ी से गाड़ी पर गिरे पत्थर

बताया जा रहा है कि रविवार शाम को एक वाहन में सवार होकर चार लोग अपने गंतव्य की ओर जा रहा थे। इसी बीच अचानक उनकी गाड़ी पर पहाड़ी से पत्थर गिर गए। यह भी पढ़ें : पहले ट्रक से भिड़ी फिर बच्ची समेत 5 वाहनों को रौंद दिया हादसे में जिला कुल्लू की रहने वाली 39 वर्षीय महिला इंदिरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, वाहन सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से महिला के शव और सभी घायलों को बाहर निकाला।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेज दिया है। साथ ही सभी घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में दाखिल करवा दिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: खाई में पड़ा मिला बस ड्राइवर महेंद्र, थम चुकी थी सांसें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहालए पुलिस टीम ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: किराए के मकान में रहता था 18 साल का रघु, नाले में पड़ा मिला

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख