कुल्लू। पहाड़ी राज्य हिमाचल में सड़क हादसे रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आए दिन हो रहे इन सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है, तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के कुल्लू जिला में हुआ है। यहां एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य घायल हुए हैं।
खाई में गिरी कार
यह हादसा कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार के तहत आते चिपणी में हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के समय कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे। जिसमें से एक की मौत हो गई। वहीं दो का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: शराबी की करतूत, पहले दुकान में लगाई तीली, फिर घर का सामान ज*लाया
वाहन को पास देते हुए हादसा
मिली जानकारी के अनुसार आनी के जाओ गांव के 25 वर्षीय शमशेर सिंह पुत्र डोला सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह आनी के नथेला गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र शिव राम व जाओं गांव के जोगिंद्र सिंह पुत्र भगवान दास के साथ कार में सवार होकर चिपणी गांव जा रहा था। इसी दौरान जब वह चिपणी गांव में पहुंचे तो एक अन्य वाहन को पास देते उनकी कार खाई में गिर गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: परिजनों की टूटी उम्मीद, 20 दिन से लापता शख्स की खड्ड में मिली देह
अस्पताल पहुंचने से पहले एक की गई जान
इस हादसे में कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तीनों कार सवार घायलों को बंजार अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जोगिंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्टोर रूम में पत्नी को देख पति के पैरों तले खिसकी जमीन, छोड़ चुकी थी दुनिया
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।