कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में अकस्मात मौत से मरने वालों की संख्या में बीते कई महिनें से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी क्षेत्र से इस तरह के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं। इस कड़ी में एक ताज़ा मामला सूबे के जिला कुल्लू से सामने आया है। यहां एक महिला, जो कि अपने मायके से ससुराल आ रही थी। मगर रास्ते में अचानक चक्कर आने से गश खाकर गिर गई। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
इलाज के दौरान हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के तहत आते उपमंडल बंजार की एक महिला क्षेत्र के शराई गांव अपने मायके में गई हुई थी। जब वह शाम को शराई गांव से अपने ससुराल शलेगा गांव वापस लौटने के लिए सड़क की तरफ आई तो बीच रास्ते में गिर गई। जिसके बाद महिला को बालीचौकी अस्पताल पहुंचाया गया।
यहां पर महिला का प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया। मगर जब उसे कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां उपस्थित चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के बयान हुए कलमबद्ध
मृत महिला की पहचान वीना देवी पत्नी टीकम राम उम्र 35 साल के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस द्वारा महिला के शव को कब्जे में लिया गया।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के 9 मंत्री- 5 CPS और खुद CM भी नहीं दिला सके अपने गढ़ से लीड
जिसके बाद परिजनों के बयान कलमबद्ध किए गए। पुलिस की मौजूदगी में महिला से शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।