#हादसा

July 11, 2024

शादी में शामिल होने जा रहे थे: कार से हुई टक्कर- बाइक पर सवार थे दो युवक

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक बाइक और कार की टक्कर में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई है। जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हादसे में जान गंवाने वाले मृतक शख्स की पहचान कृष्णा के रूप में हुई है - जो अखाड़ा बाज़ार का रहने वाला था और घायल युवक का नाम अंश महाजन है - जो रामशिला कुल्लू का रहने वाला है।

शादी समारोह में जा रहे थे युवक

मिली जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार रात 8 बजे, बाइक पर सवार दो युवक कृष्णा और अंश रामशिला सड़क से होते हुए एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान दूसरी ओर से आ रही एक कार से उनकी बाइक टकरा गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस हादसे की सूचना पुलिस को दी, साथ ही सड़क पर आवाजाही भी बंद करा दी। यह भी पढें: आयुर्वेदिक दुकानदार ने कहा पैसे डबल कर दूंगा: एक ही आदमी ने 32 लाख दे दिए जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया।

एक की मौत, दूसरा लड़ रहा ज़िंदगी की लड़ाई

घायल युवक अंश का इलाज कुल्लू के ढालपुर अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि युवक की हालत काफी ज्यादा गंभीर है। वह ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। यह भी पढें: दूध के बाद हिमाचल में बढ़े घी के दाम : जानें, मिल्कफेड ने कितना रेट बढ़ाया वहीं, पुलिस ने कृष्णा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पुलिस कर रही है जांच

हादसे की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जल्दी ही पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा लेगी। यह भी पढें: मौसम की नई अपडेट: इन 8 जिलों के लिए अलर्ट जारी, हफ्ते भर मौसम खराब- जानें

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख