कुल्लू। हिमाचल में पर्यटन सीजन अपने चरम पर है। बाहरी राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग हिमाचल का रूख कर रहे हैं। लेकिन कई बार हिमाचल में इन पर्यटकों के साथ हादसे भी हो जाते हैं। हिमाचल के कुल्लू जिला में भी कुछ इसी तरह का एक मामला सामने आया है। यहां कर्नाटक के एक पर्यटक की मौत हो गई है।
राफ्टिंग के बाद बिगड़ी कर्नाटक के पर्यटक की तबीयत
यह पर्यटक अपने परिवार के साथ कुल्लू मनाली की वादियां घूमने आया था। लेकिन यहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति ब्यास नदी में राफ्टंग का मजा ले रहा था।
राफ्टिंग के बाद किनारे पर उतरते ही अचानक पर्यटक के सीने में दर्द होने लगा और वह अचेत हो गया। आनन फानन में उसके परिवार के सदस्य उसे ढालपुर अस्पताल ले गए, जहां चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कर्नाटक से परिवार के साथ आया था हिमाचल घूमने
मृतक पर्यटक की पहचान 62 वर्षीय प्रदीप कुमार जैन निवासी कर्नाटक के रूप में हुई है। प्रदीप की ब्यास नदी में राफ्टिंग करने के बाद अचानक से तबीयत बिगड़ गई, और उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चार दिन से लापता था मोहन, खड्ड में पत्थरों के नीचे दबा मिला
प्रदीप की मौत से उसके साथ आए परिवार के लोगों को गहरा सदमा लगा है। एसपी कुल्लू डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
हिमाचल में युवक की बेरहमी से हत्या, खेत में खून से सना मिला शव
हिमाचल के सोलन जिला में एक युवक बेरहमी से हत्या कर दी गई है। युवक का सिर जहां पत्थर से कुचला हुआ है, वहीं उसके मुंह में गले तक लकड़ी का डंडा भी घुसाया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: परिवार के उतरते ही खाई में गिरी कार, पंजाब के पर्यटक की गई जान
हिमाचल में इस तरह की बेरहमी से की गई हत्या का शायद यह पहला ही मामला होगा। मृतक युवक यहां एक कंपनी में काम करता था और अपने भाई के साथ रहता था। युवक का शव किराये के कमरे के पास ही खेत में खून से सना मिला है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खाई में मिला अमेरिकी नागरिक का शव
हिमाचल की लाहौल स्पीति जिला के स्पीती घाटी में एक अमेरिकी नागरिक का शव मिला है। यह शव गहरी खाई मंे पड़ा हुआ था। जिसे निकालने के लिए ही दो दिन का समय लग गया। मृतक अमेरिकी नागरिक पैराग्लाइडर था और पैराशूट के साथ ही वह लापता हो गया था। करीब चार दिन बाद उसका बीते रोज शव मिला जिसे काजा मुख्यालय पहुंचाया गया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें