शिमला। हिमाचल के कुल्लू जिला में आज सुबह सवेरे ही एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप् से घायल हुए हैं। कुल्लू जिला के आनी में एक दूध की सप्लाई करने वाली गाड़ी हादसे का श्किार हुई है।
बोलेरो कैंपर गाड़ी हुई हादसे का शिकार
यह हादसा कुल्लू जिला के आनी चुवाई मार्ग पर हुआ है। यहां च्वाई के साथ लगते भांगीडवार के पास एक बोलेरो कैंपर हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी दूध की बताई जा रही है, जो सुबह सवेरे दूध की सप्लाई करने जा रही थी। इसी बीच हादसे का शिकार हो गई। हादसे के समय गाड़ी में चालक सहित पांच लोग सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
चार लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम हादसा स्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया, इस दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी बचाव कार्य में पुलिस की मदद के लिए मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने सभी घायलों को निकाल कर आनी अस्पताल पहुंचाया, जहां एक शख्स को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। यह गाड़ी पन्नखड् की बताई जा रही है, जो दूध की सप्लाई करने जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।