#हादसा

November 18, 2024

हिमाचल: ट्रांसफार्मर के नीचे से गुजर रही घास से भरी जीप हुई खाक, चालक भी झुलसा

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक जीप पर सूखा घास लदा हुआ था। जब यह जीप एक बिजली ट्रांसफार्मर के नीचे से गुजर रही थी, तभी इसमें भरे सूखे घास में आग लग गई। आग लगने का पता चलते ही चालक ने तुरंत ही जीप को खड़ा किया और आग बुझाने का प्रयास किया। जिसमें वह खुद भी झुलस गया।

कहां की है घटना

यह घटना कुल्लू जिला के लंका बेकर में पेश आई है। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा घास समेत जीप भी काफी हद तक जल चुकी थी। आग लगने के स्टीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने से गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम से घर लौट रहा युवक नदी में गिरा, साथियों को नहीं लगी भनक

चालक को आई चोटें

बताया जा रहा है कि व्यक्ति घोड़ों के लिए इस जीप में सूखा घास लेकर जा रहा था। इसी दौरान अचानक रास्ते में जीप में आग लग गई और सारा घास जलकर राख हो गया। आग लगने से जीप चालक को भी झुलसने से हल्की चोटें आई हैं। घटना के बारे में बताते हुए जीप चालक ने बताया कि वह अपनी गाड़ी को लेकर लंका बेकर सड़क से गुजर रहा था। यह भी पढ़ें : हिमाचल में निकली भर्ती- 10वीं पास को भी मिलेगी नौकरी, जानें पूरी डिटेल

कैसे लगी घास में आग

जीप चालक ने बताया कि जब गाड़ी सड़क किनारे लगे बिजली ट्रांसफार्मर के पास से गुजरी तो गाड़ी में रखे घास में अचानक आग लग गई। चालक ने तुरंत प्रभाव से गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन चालक को हल्की चोटें आई हैं। चालक को इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल में लाया गया, हालांकि आग लगते ही आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस भर्ती: 90 अंकों की परीक्षा… 2 घंटे का समय, सिलेबस किया जारी

यह वजह आई सामने

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने से जहां सूखा घास जल गया, वहीं जीप को भी काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण गाड़ी में रखे घास में अचानक आग लग गई। एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और ड्राइवर का बयान भी दर्ज किया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख