#हादसा

July 7, 2024

हिमाचल: टैक्सी चलाकर पालता था परिवार, बेसहारा छोड़ गया

शेयर करें:

Kinnaur Accident: सांगला (किन्नौर)। हिमाचल के किन्नौर जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा पुलिस थाना टापरी के तहत आते चोलिंग के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।

डंगे से टकराई टैक्सी, चालक की मौत

बताया जा रहा है कि चालक अपनी टैक्सी एचपी-02 ए 1289 लेकर रिकांगपिओ की तरफ आ रहा था। उसकी टैक्सी मंे तीन अन्य लोग भी सवार थे। यह भी पढ़ें: हमीरपुर में मंच पर रो पड़े कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा, बोले-मेरी क्या गलती जब यह लोग चोलिंग के पास पहुंचे तो अचानक से चालक ने टैक्सी पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित टैक्सी एनएच पांच के पास लगे डंगे से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए।

टैक्सी में सवार थे चालक सहित चार लोग

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को छोल्टू अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे भावानगर अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल के जवान को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, जम्मू में गंवाई थी जान लेकिन भावानगर अस्पताल में पहुंचते ही चालक ने दम तोड़ दिया। मृतक टैक्सी चालक की पहचान योग प्रकाश नेगी निवासी पांगी चोलिंग के रूप में हुई है। इसके अलावा लाल बहादुर, जनक और प्रशांत को गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीसएपी हेडक्वाटर रिकांगपिओ नवीन जाल्टा ने बताया कि चोलिंग के पास ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से टैक्सी चालक की मौत हो गई है, जबकि दो नेपाली घायल हैं और एक अन्य स्थानीय व्यक्ति पूरी तरह सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें: पवित्र मणिमहेश यात्रा का खत्म हुआ इंतजार, शुरू हुआ ऑनलाइन पंजीकरण

डीसएपी नवीन जाल्टा ने लोगों से अपील की है कि हिमाचल में भारी बरसात हो रही है। ऐसे में सड़कांे की हालत खराब है। जिसे देखते हुए चालक सावधानी से वाहन चलाएं।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख