#हादसा

July 2, 2024

हिमाचल: गहरी खाई में गिरा मटर से लदा ट्रक, नहीं बच पाई चालक की जा.न

शेयर करें:

किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में एक बड़ा दर्दनाक हादसा पेश आया है। जिले के NH-5 पर भावानगर के पास मटर से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान संदीप चौहान के रूप में हुई है- जो कि 40 साल का था। संदीप चौहान जिला सिरमौर के नौहराधार का रहने वाला बताया जा रहा है।

गहरी खाई में गिरा मटर से लदा ट्रक

बताया जा रहा है कि संदीप काजा से ट्रक में मटर लेकर शिमला जा रहा था। इसी बीच भावानगर के पास उसका ट्रक गहरी खाई में जा गिरा।

ट्रक से बाहर पड़ा मिला चालक

जानकारी के अनुसार, एक स्थानीय महिला ने मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे पुलिस थाना भावानगर में ट्रक के खाई में गिरने की सूचना दी। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। यह भी पढें: ब्यास नदी पार करते वक्त फिसला पैर और डूब गया 63 वर्षीय शख्स: पसरा मातम इस दौरान पुलिस ने पाया कि ट्रक नंबर HP71-94017 राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 से लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ है। इसी बीच आगामी जांच के लिए पुलिस टीम दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पास पहुंची, लेकिन वहां से चालक लापता था।

परिजनों को मिली मौत की खबर

इसी के चलते पुलिस और अग्निशमन चौकी की टीमों ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने चालक के शव को बरामद कर लिया। पुलिस टीम के मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:

सोए थे चार बच्चे: ऊपर चढ़ गया ट्रक

यह दर्दनाक हादसा हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पेश आया है। झुग्गियों में रहने वाले कुछ बच्चे मेला ग्राउंड के पास बाहर एक हेलीपैड पर सोए हुए थे। इस दौरान यहां एक ट्रक आया और चालक ट्रक को पीछे करने लगा। मगर ट्रक बैक करते चालक को पता नहीं चला और ट्रक सो रहे बच्चों पर चढ़ गया। ट्रक के नीचे आने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई व तीन अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए..पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

24 वर्षीय युवक को मिली दर्दनाक मौत

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में परोर-देहरा संपर्क सड़क पर गगल के पास एक स्कूटी चालक हादसे का शिकार हो गया है। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। युवक रोजाना की तरह आज सुबह भी घर से पालमपुर ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। मगर इसी बीच किसी गाड़ी को पास देते वक्त या ओवरटेक करते वह सड़क के पास कूहल में गिर गया। हादसे में उसके सिर पर गहरी चोटें..पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख