कांगड़ा। आज के समय में जहां कई सारे प्रदेशों से मजदूर हिमाचल प्रदेश में रोजगार की तलाश में आते हैं। वहीं, हिमाचल के रहने वाले भी कई सामान्य परिवार के युवा अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए हिमाचल के बाहर मजदूरी या फिर काम काज करने जाते हैं। बाहरी राज्यों में ये युवा कई ऐसे जोखिम भरे काम भी करते हैं, जो उनके लिए जानलेवा साबित होता है।
हिमाचल से रोटी कमाने गया तेलंगाना
ताजा मामला तेलंगाना राज्य से सामने आया है, जहां हिमाचल के कांगड़ा जिले का रहने वाला एक 24 वर्षीय युवक काम की तलाश में गया हुआ था। वहीं, तेलंगाना में ही कुछ दिन पहले निर्माणाधीन इमारत पर काम करने के दौरान वह तीसरी मंज़िल से नीचे गिर गया और अब उसके मौत की खबर सामने आई है।
यह भी पढ़ें: बाथरूम में गिरा 10वीं का छात्र, मां-बाप का था इकलौता सहारा
ये रही जान गंवाने वाले की पहचान
जान गंवाने वाले युवक का नाम सतीश कुमार बताया गया है, जो कि कांगड़ा जिले के तहत आते मडली बग्गी का रहने वाला था। सामने आई जानकारी के अनुसार तेलंगाना में कुछ दिन पहले निर्माणाधीन इमारत का काम करने के दौरान सतीश कुमार उसी इमारत की तीसरी मंज़िल से नीचे गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया।
वापस घर ला रहे थे मगर रास्ते में ही हो गई मौत
इसके बाद उसे तेलंगाना में ही प्राथमिक उपचार देने के बाद घर लाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ही उसकी तबियत बिगड़ गई और मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाते वक्त उसकी जान चली गई। अस्पताल पहुंचने पर भी वहां मौजूद चिकत्सकों के द्वारा उसे मृत करार दे दिया गया।
यह भी पढ़ें: हफ्ते भर अस्पताल में रही और थम गई सांसें, खुद लगाया था..
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज़ कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज टांडा में करवाया जाएगा। इसके बाद शव घरवालों के हवाले कर दिया जाएगा। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी खुंडियां रंजीत परमार ने की है।