#हादसा

July 31, 2024

मां के साथ खड्ड पार कर रही थी 8 साल की प्रीति, तेज बहाव में हाथ से छूटी

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला से एक दुखद मामला सामने आया है। यहां घरोह गांव में एक 8 वर्षीय बच्ची की खड्ड में बहने के कारण मौत हो गई है। हादसे के वक्त बच्ची अपनी मां का हाथ पकड़कर खड्ड पार कर रही थी।

लेबर का काम करता है परिवार

मृत बच्ची की पहचान प्रीति के रूप में हुई है। प्रीति का परिवार लेबर का काम करता है। बच्ची की मौत के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: MLA आरएस बाली और डॉ राजेश शर्मा के ठिकानों पर ED की रेड

मां के हाथ से फिसलकर बही बच्ची

बताया जा रहा है कि मंगलवार को प्रीति का परिवार घरोह में निर्माणधीन भवन में लेबर का काम करके घर लौट रहा था। इस दौरान प्रीति की मां उसका हाथ पकड़कर खड्ड पार करवा रही थी। मगर इसी बीच पानी का बहाव तेज हो गया और प्रीति अपनी मां के हाथ से फिसलकर बह गई। यह भी पढ़ें: हिमाचल: ट्रेन के नीचे आ गया – 40 साल का आदमी, ट्रैक पर पड़ा मिला

अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

वहीं, प्रीति की मां के चिल्लाने पर उनके सहयोगी वहां पहुंचे और तैरकर प्रीति को कुछ दूरी पर पकड़ लिया। इसके बाद प्रीति को बेसुध हालत में जोनल अस्पताल धर्मशाला लाया गया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया। प्रीति का परिवार मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है। यह भी पढ़ें: थ्री व्हीलर चला गुजारा करता था राजीव, बाइक चालक के लिए खुद की गंवाई जा*न

पुलिस ने बयान कलमबद्ध किए

उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध किए। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख