कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में आज जिस घर के आंगन में कुछ समय बाद बेटे को सेहरा पहनाया जाना था, वही बेटा आज तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा। कांगड़ा जिला के पालमपुर के तहत आते भरवाना के नरेलू के 25 वर्षीय जवान अजय राणा की पार्थिव देह आज रविवार सुबह गांव पहुंची तो माहौल गमगीन हो गया। जवान अजय राणा का आज उनके पैतृक गांव में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया ।
दो बहनों का था इकलौता भाई
अजय राणा दो बहनों का इकलौता भाई था और पिता की मौत के बाद मां का सहारा था। अजय राणा के पिता मदन राणा भी भारतीय सेना में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान ही उनकी करट लगने से मौत हो गई थी। उस समय अजय काफी छोटे थे। पिता को वर्दी में देख कर ही अजय ने भी सेना में भर्ती होने का सपना देखा था। अजय राणा इन दिनों 8 डोगरा रेजीमेंट जम्मू के बाड़ी ब्राहमणा में तैनात थे। अजय की मौत लीवर की बीमारी के चलते हुई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की कमाऊ पूत बनी यह फैक्ट्री, GST से भर रही सरकार का खजाना
दो माह पहले हुई थी सगाई
अजय की सगाई अभी दो से अढ़ाई माह पहले ही हुई थी। अजय की मां बेटे की शादी की तैयारियों में जुट गई थी। लेकिन बेटे के सिर पर सेहरा बांधने से पहले ही वह मां को अकेला छोड़ कर चला गया। बताया जा रहा है कि अजय की जिस लड़की से सगाई हुई थी, वह भी अजय को अंतिम विदाई देने के लिए आवा खड्ड के पास श्मशानघाट पहुंची थी।
यह भी पढ़ें: HRTC बस में सो रही थी महिला: खराब हो गई कंडक्टर की नीयत- हुआ सस्पेंड
सैनिक सम्मान से दी अंतिम विदाई
रविवार सुबह श्मशानघाट पर नायब सूबेदार विक्रमजीत सिंह की अगुवाई में 69 इंजीनियरिंग कौर ने सलामी दी। अजय राणा के चचेरे भाई ने चिता को मुखाग्नि दी। सैनिक की अंतिम विदाई में आयुष एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा, पूर्व विधायक रवि धीमान, पंचायत उपप्रधान आदर्श सूद समेत कई लोग श्मशानघाट पर पहुंचे थे।
20 साल पहले खोया पति, अब इकलौता बेटा भी छोड़ गया
बता दें कि 20 साल पहले पति को खो चुकी मां ने जैसे ही अपने लाडले बेटे का शव देखा तो वह बेसुध हो गई। जब अजय राणा पांच साल के थे, उसी समय उनके पिता का निधन हो गया था। अजय राणा की दो बहनें भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। अजय की मौत के बाद अब घर में उसकी अकेली मां ही रह गई है।