#हादसा

July 27, 2024

हिमाचल: निजी बस से टकराई बाइक, चली गई चालक की जा*न

शेयर करें:

कांगडा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसों के मामले बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं। जिस कारण इन हादसों से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। इस कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश के जिला कांगड़ा से सामने आया है। जहां एक निजी बस के और बाइक की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। टक्कर हो गई।

निजी बस के साथ हुई थी बाइक की टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार बीते कल दोपहर एक बाइक सवार कोके बागी के रास्ते से अपनी बाइक पर जा रहा था। इसी बीच एक निजी बस के साथ उसकी टक्कर हो गई। टक्कर लगने से बाइक सवार जमीन पर जा गिरा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल के छोटे से गांव की बेटी कोमल ठाकुर भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट

इलाज से पहले हो गई मौत

घटना स्थल पर मौजूद लोग गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को सिविल अस्पताल ज्वालामुखी लेकर पहुंचे। मगर अस्पताल में मजूद डॉक्टरों ने उसे को मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें: बचपन में पिता को खोया- मामा से मिली प्रेरणा: सेना में लेफ्टिनेंट बनी दीक्षा शर्मा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का बयान कलमबद्ध कर मामला दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी। युवक की पहचान अतुल कुमार पुत्र रणवीर सिंह के रूप में हुई है - जो कि सलिहार गांव का रहने वाला था। यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी नीतिका बनी लेफ्टिनेंट, AIIMS का एग्जाम भी किया क्वालीफाई

पुलिस कर रही है मामले की जांच

मामले की पुष्टि करते हुए DSP ज्वालामुखी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही पता चल जाएगा कि यह हादसा दोनों पक्षों में से किसकी गलती के कारण हुआ है। जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख