#हादसा

January 12, 2025

हिमाचल: एक बाइक पर सवार थे तीन युवक, तेज रफ्तार में टिप्पर से टकराए

"कांगड़ा में तेज रफ्तार बाइक हादसा, तीन युवक गंभीर रूप से घायल"

शेयर करें:

Himachal kangra jawali three youths riding one bike collided tipper

जवाली (कांगड़ा)। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है, तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। ज्यादातर हादसों में युवा वर्ग अपनी जान गंवाते हैं। यह युवा वर्ग दो पहिया वाहनों पर तेज रफ्तार में दौड़ते हैं और अपनी और अन्य लोगों की जिंदगी को दांव पर लगा देते हैं। ऐसी ही एक तेज रफ्तार का कहर हिमाचल के कांगड़ा जिला में देखने को मिला है। यहां एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर तेज रफ्तार में दौड़ते हुए एक टिप्पर से टकरा गए।

टिप्पर बाइक में टक्कर तीन युवक घायल

मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला के जवाली पुलिस थाना के तहत एक बाइक की टिप्पर से जोरदार टक्कर हो गई। इस बाइक पर तीन युवक सवार थे। जो तेज रफ्तार में सड़क पर चल रहे थे। हादसे के बाद तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया।

तेज रफ्तार बाइक पर सवार थे तीन युवक

यह हादसा पुलिस थाना ज्वाली के तहत अधीन लब भरमाड़ वाया सिद्धपुरघाड़ मार्ग पर हुआ है। यहां टिप्पर से टकराने के बाद बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बाइक की तेज रफ्तार को देखते हुए टिप्पर चालक ने पहले ही टिप्पर को रोक दिया था, लेकिन बाइक सवार युवक बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सके और टिप्पर से जा टकराए।

घायलों को टांडा में किया भर्ती

घायल युवकों में लक्ष्य चैधरी, अखिल व तुषार निवासी ठंगर जवाली बाइक पर सवार होकर भरमाड़ से दरकाटी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान जब यह लोग सिद्धपुरघाड़ में दरकाटी से भरमाड़ की तरफ जा रहे टिप्पर से टकरा गए। यह भी पढ़ें: हिमाचल: पति की आंखों के सामने ट्रक ने कुचली मां-बेटी; 6 साल की थी मासूम सड़क पर गिरने से तीनों घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने मौका पर पहुंच कर घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। https://www.facebook.com/news4himalayans/

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख