जसूर (कांगड़ा)। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक बुलेट सवार युवक की पुलिया से टकराने के कारण मौत हो गई। हादसा रात को लगभग 11 से 12 बजे के बीच हुआ। यह हादसा फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी की लापरवाही के चलते हुआ बताया जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग उठाई है।
नूरपुर के नागनी भडवार में हुआ हादसा
दरअसल उपमंडल नुरपूर के तहत आते नागनी भडवार में यह हादसा हुआ है। मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय कुलदीप पुत्र मदन लाल जो भडवार का रहने वाला था और भडवार में ही नाई का काम करता था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 5 साल की बच्ची के साथ 14 वर्षीय लड़के ने की नीच हरकत
युवक देर रात को नूरपुर से भडवार की तरफ जा रहा था। इसी बीच नागनी चौक के पास ही अंधेरे में निर्माणाधीन पुलिया से उसकी बुलेट बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई युवक की मौत
इस टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए नूरपुर पुलिस थाना एसएचओ सुरेंद्र धीमान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस हरेक पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
फोरलेन कंपनी की लापरवाही से हुआ हादसा
वहीं इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार दूसरी तरफ से सड़क वाहनों के लिए खुली थी। मगर जिस तरफ पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा हैए उस रास्ते को भी बंद नहीं किया गया था और ना ही कोई साइन बोर्ड लगाया गया था, जिसके चलते अंधेरे में युवक निर्माणाधीन पुलिया से जा टकराया और मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: मशीन की चपेट में आया 32 वर्षीय अभिषेक, नहीं बच पाई जा*न
कंपनी के खिलाफ मांगी सख्त कार्रवाई
लोगों ने पुलिस और प्रशासन से अपील की है कि कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ न हो। उनका कहना है कि निर्माणाधीन फोरलेन कंपनी की लापरवाही के चलते इससे पूर्व भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं ।