इंदौरा (कांगड़ा)। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे ने एक विधवा मां का इकलौता सहारा भी छीन लिया है। इस हादसे में एक युवक की मौत हुई है। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत ट्रैक्टर से गिरने के कारण हुई थी।
ट्रैक्टर से गिरने के चलते युवक की मौत
दरअसल कांगड़ा जिला के पुलिस थाना इंदौरा के तहत आते मलोट में आज दोपहर के समय एक युवक की ट्रैक्टर से गिरने के कारण मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही अतिरिक्त थाना प्रभारी इंदौरा मदन लाल पुलिस टीम सहित मौका पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : ट्रांसपोर्टर से शख्स ने पहले ठगे करोड़ों रुपए, अब किया सरेंडर
चाचा के साथ ट्रैक्टर पर जा रहा था आर्यन
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदौरा आशीष पठानिया ने बताया कि इंदौरा के मलोट निवासी आर्यन पुत्र स्वर्गीय गगन सिंह अपने चाचा के साथ ट्रैक्टर पर जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर के सामने पशु आ गया। पशु को बचाने के चक्कर में जैसे ही चालक ने ट्रैक्टर को एक तरफ मोढ़ा तो ट्रैक्टर टेढ़ा हो गया और उस पर बैठा आर्यन नीचे गिर गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क किनारे पड़ा मिला व्यक्ति, सिर पर चोट के निशान, नहीं हो पाई शिनाख्त
अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान
हादसे के बाद घायल आर्यन को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपनी मां का आखिरी सहारा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: जमीनी विवाद में भाभी ने लोहे की रॉड से तोड़ दी ननद की टांग
महिला के पति और बड़े बेटे की पहले ही हो चुकी है मौत
मृतक आर्यन का एक अन्य भाई भी था, जिसकी कुछ समय पहले एक हादसे में मौत हो गई थी। वहीं उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। घर में विधवा मां का केवल आर्यन ही एक सहारा था। लेकिन इस हादसे ने विधवा मां का इकलौता सहारा भी छिन लिया है। बुढ़ी मां पर अब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें : बिजली सब्सिडी पर विक्रमादित्य का बड़ा खुलासा, जानें अब किसे मिलेगी फ्री
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ इंदौरा संजीव कुमार यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 194 के अंतर्गत कारवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी कार्रवाई की जा रही है।