#हादसा

January 2, 2025

हिमाचल: खेलते-खेलते वाटर टैंक में गिरी अढ़ाई साल की बच्ची, सदमें में परिवार

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन दर्दनाक सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐस ही एक दिल को दहला देने वाला मामला कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां पुलिस थाना गग्गल पुलिस थाना के तहत आते एक गांव में एक अढ़ाई साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। बच्ची की मौत से पूरा परिवार ही गहरे सदमें में है।

घर के आंगन में खेल रही थी बच्ची

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ, जब बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी। अचानक खेलते खेलते यह बच्ची आंगन से बाहर चली गई और कुछ ही दूरी पर बने वेस्ट वाटर टैंक में जा गिरी। बच्ची को जब आसपास ना देखा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान बच्ची वेस्ट वाटर टैंक में पड़ी मिली। यह भी पढ़ें : हिमाचल में नकली पुलिसवाला बनकर घूम रहा था युवक, पहुंचा सलाखों के पीछे

अस्पताल पहुंचाने से पहले तोड़ा दम

परिजन बच्ची को तुरंत ही टैंक से निकाल कर डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा लेकर पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत का पता चलते ही उसकी मां और पिता दोनों ही बेसुध हो गए हैं। बच्ची की इस तरह से अचानक मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। वहीं इस घटना से पूरे गांव मंे मातम पसर गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जमीनी विवाद ने उजाड़ा परिवार, भांजे ने ले ली सगे मामा की जा.न

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने का लिया निर्णय

घटना की जानकारी मिलते ही कांगड़ा पुलिस थाना की टीम टांडा अस्पताल पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बच्ची की मौत के असली कारणों को जानने के लिए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने का निर्णय लिया है। पुलिस ने शव को टांडा मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवा दिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां-बाप ने खोया लाडला बेटा, घर से बिना बताए गया था कहीं

कल होगा पोस्टमार्टम

पुलिस कल यानी शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच जारी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख