#हादसा

November 13, 2024

हिमाचल: मासूम को साथ लेकर शादी में जा रही थी ननद-भाभी, नाले में जा गिरी कार

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है, तो कई लोग घायल हो जाते हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के कांगड़ा जिला से भी सामने आया है। यहां एक कार सड़क से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय कार में दो महिलाआंे के अलावा एक मासूम भी था।

तीखे मोड़ पर अनियंत्रित हुई कार

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कांगड़ा जिला के थुरल बछवाई सड़क पर मलांधर के पास हुआ है। यहां एक तीखे मोड़ पर कार चालक ने अचानक से कार पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिर कर नाले में जा पहुंची। इस हादसे में दो महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गए हैं। जिन्हंे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: पुल से नदी में कूद गई 20 साल की युवती, परिजनों ने बताई वजह

शादी समारोह में जा रहा था परिवार

बताया जा रहा है कि कार में 28 साल की अनु शर्मा निवासी भवारना, 34 साल की दिव्या शर्मा और 4 वर्ष का विराज शर्मा सवार थे। सभी घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घायलांे में ननद और भाभी बच्चे के साथ रिश्तेदार के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गरडेर गांव जा रहे थे। लेकिन जब यह लोग मलांधर में पहुंचे तो अचानक कार अनियंत्रित होकर सीधे नाले में जा गिरी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : RTO के ड्राइवर को बाइक चालक ने कुचला, नाके पर था तैनात

स्थानीय लोगों ने बचाई जान

कार के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। लोगांे ने तीनों घायलांे को सिविल अस्पताल थुरल में उपचार के लिए पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। यह हादसा शादी समारोह वाले घर से मात्र एक किलोमीटर पहले हुआ है। हादसे की सूचन मिलते ही थुरल पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल सरकार को बड़ा झटका: 6 CPS हटाए गए, क्या विधायकी भी जाएगी ?

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने अस्पताल में पहुंच कर घायलों के बयान भी दर्ज किए हैं। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है, या कोई अन्य कारण है। थुरल पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि तीनों घायलों का थुरल अस्पताल में उपचार किया गया और तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना के मामले की छानबीन की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख