पंचरुखी (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश ने एक और फौजी जवान को खो दिया है। प्रदेश ने पिछले चार दिन में यह दूसरा जवान खोया है। 25 साल का यह जवान अजय राणा कांगड़ा जिला के पंचरूखी के तहत ग्राम पंचायत भरवाना का रहने वाला था। अजय राणा की मौत बीमारी के कारण हुई है। कल यानी रविवार को अजय की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव भरवाना के वार्ड भुआणा नरेलू में पहुंचेगी।
पीलिया की बीमारी से जवान की मौत
जवान अजय राणा 2018 में सेना में भर्ती हुए थे। मौजूदा समय में वह 8 डोगरा रैजीमेंट जम्मू के बड़ी ब्राह्मणा में तैनात थे। अजय राणा पिछले करीब एक माह से पीलिया की बीमारी से ग्रस्त थे और उनका इलाज आर्मी अस्पताल आरआर दिल्ली में चल रहा था। आज शनिवार को इलाज के दौरान जवान अजय राणा की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी से मिले सीएम सुक्खू, जानें क्या हुई चर्चा; खाली मंत्री पद सहित ये हैं मुद्दे
2018 में हुए थे सेना में भर्ती
जवान अजय राणा के पिता भी भारतीय सेना में तैनात थे। उनकी मौत भी ड्यूटी के दौरान ही एक हादसे में हुई थी। पिता को सेना की वर्दी में देख कर ही अजय राणा का भी सपना सेना में जाने का था। लेकिन जब अजय अभी किशोरवस्था में ही थे तो उनके सिर से पिता का साया उठ गया। मां ने ही बेटे को पढ़ाया लिखाया और अजय ने भी कड़ी मेहनत कर 2018 में सेना में भर्ती होकर अपने सपने को साकार कर दिया।
मां ने कर दी थी अजय की सगाई
अजय राणा की मां ने बेटे की शादी के लिए लड़की देखी और सगाई कर दी। घर में अजय राणा की शादी की तैयारी शुरू हो चुकी थी। लेकिन इसी बीच अजय राणा की बीमारी से मौत हो गई।
अजय की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, तो परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया। पंचायत के उपप्रधान आदर्श सूद ने बताया अजय की पार्थिव देह कल रविवार को उनके पैतृक गांव में पहुंचाई जाएगी, जहां उसके अंतिम संस्कार किया जाएगा।
तीन दिन पहले ऊना का जवान हुआ था शहीद
बता दंे कि अभी तीन दिन पहले ही ऊना जिला के अंब का एक फौजी दिलावर खान जम्मू के कुपवाड़ा में शहीद हो गया था। दिलावर खान मात्र 28 साल का था और उसका अभी डेढ़ साल का बेटा है। दिलावर खान की दो साल पहले ही शदी हुई थी।