कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला स्थित धर्मशाला थाने के अंतर्गत पेश आए सड़क हादसे में घायल हुए एक युवक की मौत हो गई है। जान गंवाने वाले युवक का नाम अक्षय कुमार था, जो कि मूलरूप से सिंबल बैजनाथ का रहने वाला था।
8 दिन तक चला इलाज- टांडा में हुई मौत
यह भी पढ़ें: शराब पीकर पहुंचा घर और नशे में पी लिया कीटनाशक : जीवन लीला समाप्त
बीते 29 जून को अक्षय की स्कूटी धर्मशाला के निकट आईटीआई के पास नीचे नाले में गिर गई थी। इसके बाद युवक का धर्मशाला स्थित जोनल अस्पताल में इलाज करवाने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए रेफर करके डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा लाया गया।
यह भी पढ़ें: 27 साल का युवक स्वर्ग सिधारा, मां-बाप को बेसहारा छोड़ गया बेटा
जहां पूरे 8 दिन तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद उपचार के दौरान उसने रविवार को दम तोड़ दिया।
छानबीन में जुटी है पुलिस
हादसे में युवक की मौत होने की पुष्टि एएसपी धर्मशाला वीर बहादुर सिंह ने की है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है व छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: कमरे से आ रही थी तेज दुर्गंध, अंदर जाकर देखा तो लट*का मिला शख्स
हिमाचल से जुड़ी दो अन्य खबरें : यहां पढ़ें:-
हिमाचल के जवान को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, जम्मू में गंवाई थी जान
कांगड़ा। वीरभूमि कहे जाने वाले हिमाचल का एक जवान जम्मू में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया है। यह जवान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में तैनात था। जवान 58 वर्षीय पुरुषोत्तम सिंह कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आते सिद्धपुर गांव का रहने वाला था। जवान की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में मातम पसर गया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
टैक्सी चलाकर पालता था परिवार, बेसहारा छोड़ गया
किन्नौर। हिमाचल के किन्नौर जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा पुलिस थाना टापरी के तहत आते चोलिंग के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें