ढलियारा (कांगड़ा)। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा कांगड़ा जिला के ढलियारा में हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बड़ी बात यह है कि व्यक्ति जिस ट्रैक्टर को चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। आज उसी ट्रैक्टर के नीचे आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।
ट्रैक्टर के नीचे आया चालक
मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला के उपमंडल देहरा के तहत आते ढलियारा में एक ट्रैक्टर खेतों में पलट गया है। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की ट्रैक्टर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा सोमवार शाम के समय ग्राम पंचायत बह धौंटा के गांव अमनी में हुआ है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक के परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बोलेरो की बस से हुई टक्कर, एक ही परिवार के सात लोग थे सवार
ट्रैक्टर चलाकर पाल रहा था परिवार
इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 63 वर्षीय योगेश शर्मा निवासी दोदरी गांव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि योगेश पिछले काफी सालों से ट्रैक्टर चलाकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता था। सोमवार को वह अपना ट्रैक्टर लेकन अमनी गांव में आया था। यहां पर उसे खेतों में हल जोतने के लिए बुलाया गया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो बहनों से छिन गया इकलौता भाई, बाइक में पेट्रोल भरवाने गया था दिनेश
खेत में पलट गया ट्रैक्टर
जब योगेश खेतों में हल जोत रहा था, इसी दौरान उबड़ खाबड़ खेत में अचानक ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और खेत में ही पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने से चालक योगेश उसके नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद भारी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: टोल बैरियर के कैबिन में घुसा दी कार, तीन युवकों को रौंदा
पुलिस कर रही मामले की जांच
मौके पर पहुंची देहरा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।