#हादसा

October 3, 2024

हिमाचल: नवरात्र के पहले दिन खड्ड में नहाने गए पिता-पुत्र डूबे, एक की देह बरामद

शेयर करें:

डमटाल (कांगड़ा)। हिमाचल में आज पहले ही नवरात्रे पर एक बड़ा हादसा हो गया है। यह हादसा कांगड़ा पठानकोट सीमा पर हुआ है। यहां एक पिता पुत्र खड्ड में डूब गए हैं। इस हादसे की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग खड्ड पर पहुंच गए और पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई।

किस खड्ड में डूबे पिता पुत्र

मामला जिला कांगड़ा के साथ लगते डमटाल पुलिस थाना के तहत सामने आया है। यहां चक्की खड्ड में एक पिता पुत्र के डूबने की खबर सामने आई है। इस हादसे में पिता की मौत हो गई है। जबकि 13 साल का बेटा लापता है। जिसकी तलाश की जा रही है। लापता की तलाश के लिए पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया है।

कहां हुआ यह हादसा

दरअसल यह हादसा पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ते बदरोया पंचायत में डेरा जगत गिरी महाराज आश्रम के साथ लगती चक्की खड्ड में हुआ है। दोनों बाप बेटा चक्की खड्ड में क्या करने गए थे, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि पिता पुत्र के खड्ड में डूबने का पता चलते ही मामले की सूचना पुलिस थाना डमटाल को दी गई। यह भी पढ़ें: हिमाचल : पंचायत घर में बैठे थे उपप्रधान और वार्ड पंच, बाहर से किसी ने लगा दिया ताला

एनडीआरएफ ने ढूंढा पिता का शव

मौके पर पहुंची डमटाल पुलिस की टीम ने पिता पुत्र की तलाश शुरू की। इसी बीच पुलिस ने मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया। एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशकत के बाद चक्की खड्ड की गहराई से पिता के शव को ढूंढ निकाला और उसे निकाल कर पुलिस को सौंप दिया है। वहीं लापता बेटे की तलाश की जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर पर बिना बताए कहीं चली गई विधवा महिला, 10 दिन से ढूंढ रहे परिजन

पठानकोट के रहने वाले थे बाप बेटा

मृतक व्यक्ति की पहचान विनय महाजन पुत्र बिशन दास गुप्ता बसंत कॉलोनी सैली रोड पठानकोट के रूप में हुई है। जबकि उनका 13 साल का बेटा ओजस लापता है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ओजस की तलाश में जुटी हुई है। इस हादसे के बाद बसंत कॉलोनी में मातम पसर गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: सामान छोड़ घर वापस लौट रहा था ठाकुर, पर उससे पहले ही छिन गई जिंदगी

बुधवार को सीर खड्ड में डूबा था 16 साल का लड़का

बता दें कि बीते रोज बुधवार दोपहर बाद भी बिलासपुर जिला के झंडूता मंे एक 16 साल का किशोर सीर खड्ड में डूब गया था। यह किशोर सीर खड्ड में नहाने के लिए गया था, जहां अचानक गहरे पानी में किशोर डूब गया। मौक पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। यह भी पढ़ें : हिमाचल में मकान मालिक को नेपालियों ने किया बेहोश, घर लूट कर भागे

आज हुआ पोस्टमार्टम

आज गुरुवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक युवक की पहचान 16 वर्षीय जोगिंदर पुत्र भीमसेन निवासी रुशतमपुर जिला संबल उत्तर प्रदेश के रुप मे हुई है। किशोर अपने परिजनों के साथ यहीं पर रहता था। किशोर के पिता बिलासपुर जिला में ही काम करते थे। किशोर की मौत से उसके घर में नहीं बल्कि आस पास के क्षेत्र में भी मातम पसर गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख