कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक बस की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई है। महिला एक शिक्षिका थी और चंबा जिला के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत थी। यह हादसा कांगड़ा जिला के ज्वाली-जसूर मार्ग पर हरनोटा फाटक के पास हुआ है।
मायके जा रही थी महिला शिक्षक
महिला टीजीटी स्कूटी पर सवार होकर अपने मायके जा रही थी। लेकिन मायके पहुंचने से पहले ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय नीरजा पत्नी प्रदीप कुमार निवासी भरमाड़ के रूप में हुई है, जोकि जिला चंबा के सरकारी स्कूल में टीजीटी के रूप में कार्यरत थी।
यह भी पढ़ें: HRTC बस में सो रही थी महिला: खराब हो गई कंडक्टर की नीयत- हुआ सस्पेंड
बस ने स्कूटी को मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि नीरजा शनिवार शाम जवाली.जसूर के रास्ते से होते हुए स्कूटी से अपने मायके राजा का तालाब जा रहीं थीं। इस दौरान जब नीरजा हरनोटा फाटक के नजदीक पहुंची तो जवाली की ओर से आ रही बस ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने से नीरजा सड़क पर गिर पड़ी और बुरी तरह से घायल हो गई।
उपचार के दौरान अस्पताल में मौत
हादसे के मौके पर इक्ट्ठा हुए स्थानीय लोगांे ने घायल नीरजा को तुरंत ही पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन नीरजा की हालत गंभीर देख परिजन उन्हें आनन.फानन में पठानकोट के निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के बाद भी उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और देर रात नीरजा ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सात महीने पहले हुई थी शादी, डेंगू ने छीन लिया सुहाग
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मामले की सूचना मिलते ही जवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों और स्थानीय लोगों के बयान को कलमबद्ध करके बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैण् पुलिस आगामी जांच कर रही है।