कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में पड़ रही भारी गर्मी के बीच स्थानीय लोग और यहां तक कई सारे पर्यटक भी इन दिनों खड्ड और नदियों में नहाने उतर जा रहे हैं, जिस कारण से बीते कुछ के दौरान कई लोगों की डूबने से मौत हो गई है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला सूबे के कांगड़ा जिले से सामने आया है। जहां हार जलाड़ी पंचायत के साथ बहती बनेर खड्ड में डूबने से मौत हो गई।
दो बहनों का अकेला भाई था अभिनव
जान गंवाने वाले युवक का नाम अभिनव बताया गया है, जिसकी उम्र 24 साल थी। अभिनव बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। अभिनव के पिता दिहाड़ी लगाकर आने परिवार का खर्च चलाते हैं।
यह भी पढ़ें: EMT गगन और ड्राइवर जसविंदर को सलाम: एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी
वहीं, अभिनव ने भी हाल ही में आईटीआई की पढ़ाई पूरी की है, जिसके बाद से वह घर पर ही रहता था। अभिनव अपने पिता का इकलौता बेटा था, बाकी उसकी दो बहनें भी हैं। अभिनव की मौत होने से उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है।
पानी में फिसला और डूब गया
इसी बीच बीते कल वह अपने साथ के कुछ युवकों के साथ नहाने के लिए बनेर खड्ड में चला गया। यहां नहाने के दौरान वह पानी में फिसल गया और डूबने लगा। उसके साथ मौजूद युवकों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद गांववालों को इसकी जानकारी दी गई, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को खड्ड से बाहर निकाला।
टांडा मेडिकल कॉलेज ले गए पर नहीं बचाया जा सका
इसके बाद वे उसे आनन फानन में इलाज कराने के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज ले गए मगर तबतक काफी देर हो चुकी थी। टांडा मेडिकल कॉलेज में मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत करार दे दिया। उधर, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें: अचार की फैक्ट्री में लगे करंट के झटके: 21 साल का अर्जुन स्वर्ग सिधार
कांगड़ा थाने के प्रभारी संजीव कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है।