#हादसा

December 17, 2024

हिमाचल: 600 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रैक्टर, नहीं बच पाया 35 वर्षीय चालक

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के कांगड़ा जिला में शिव की नगरी बैजनाथ में हुआ है। यहां एक ट्रैक्टर के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच में जुट गई है।

कांगड़ा के बैजनाथ में हुआ हादसा

मिली जानकरी के अनुसार पुलिस थाना बैजनाथ के तहत आते संसाल थाती निर्माणाधीन मार्ग पर एक ट्रैक्टर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान 34 वर्षीय दीपेंद्र तामांगपुत्र चिरकोड निवासी नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क किनारे पड़ा मिला था युवक, पुलिस के पास इंसाफ मांगने पहुंची मां

600 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रैक्टर

बताया ज रहा है कि दीपेंद्र तामांग ट्रैक्टर चलाता था और निर्माणाधीन मार्ग पर निर्माण सामग्री लाने व ले जाने का काम करता था। इसी बीच बीती रात को जब वह संसाल थाती निर्माणाधीन मार्ग पर जा रहा था, तभी अचानक से उसने ट्रैक्टर पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित ट्रैक्टर 600 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे का पता चलते ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा नौजवान युवक, भाई के साथ आया था घूमने

पुलिस कर रही मामले की जांच

मौके पर पहुंची बैजनाथ पुलिस थाना की टीम ने शव का कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बैजनाथ मनीष कुमार ने बताया कि रात को एक ट्रैक्टर खाई में गिर गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह हादसा कैसे हुआ इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल में खाना खाने बैठे बच्चे, मिड-डे मील की दाल में मिली छिपकली

प्रदेश में हर दिन हो रहे हादसे

बता दें कि हिमाचल में ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा है, जब कहीं ना कहीं सड़क हादसा ना हुआ हो। प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार हादसों का कारण बन रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख