#हादसा

June 6, 2024

हिमाचल: बूढ़ी मां के सामने लेंटर से गिरा बेटा, कुछ ना कर सकी अभागी

शेयर करें:

कांगडा। हिमाचल में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, जिसमें कई लोगों की जान जा रही है। प्रदेश में बढ़ती दुर्घटनाओं की ख़बरों के बीच कांगडा जिले से एक बेहद चौंका देने वाली खबर सामने आई है। यहां 10 फीट के लेंटर से गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है। यह हादसा कांगड़ा जिला के बैजनाथ पपरोला में हुआ है। के 50 वर्षीय रजनीश सूघा की लेंटर से गिरने से मौत हो गई।

10 फीट के लेंटर से गिरा रजनीश

सूचना से अनुसार गणेश बाजार के रहने वाले 50 वर्षीय रजनीश रोज की तरह बुधवार को भी अपने घर के लेंटर पर गए थे। ऐसे में अचानक उनका संतुलन बिगड़ने से वो लेंटर से नीचे गिर गए। उनके घर के लेंटर पर ग्रिल नहीं लगी हुई थी। हालांकि घर के लेंटर की ऊंचाई मात्र 10 ही फीट थी। मगर फिर भी सिर पर गहरी चोट लगने से व्यक्ति की मौत हो गई। यह भी पढ़ें: आखिरी ख़त छोड़ गई हिमाचल की महिला अधिकारी: इस बात से थी परेशान

मोबाइल ने भटकाया ध्यान

जब रजनीश लेंटर से नीचे गिरे थे तब उनका मोबाइल फोन बगल में पड़ा हुआ था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन देखते हुए उनका ध्यान भटक गया और संतुलन खोकर वो नीचे गिर गए। यह भी पढ़ें: सड़क किनारे खड़े कंटेनर में आ घुसी दो बाइकें- तीन थे सवार जिस समय ये घटना घटी उस समय केवल रजनीश की बूढ़ी मां ही घर में मौजूद थी। रजनीश के सिर पर चोट इतनी गहरी थी कि उनकी बूढ़ी मां अकेली कुछ भी नहीं कर सकी।

दो दिन में लगने वाली थी ग्रिल

सूचना के अनुसार मृतक ने अपने घर के लेंटर पर ग्रिल लगाने के लिए कारीगर को बुलाया था। कारीगर 2 दिनों का समय दिया हुआ था। कारीगर अगले दो दिनों में आने ही वाला था, मगर कारीगर के आने से पहले ही यह दुर्घटना घट गई। यह भी पढ़ें: हिमाचल का यह पूर्व विधायक छोड़ गया दुनिया, 78 की उम्र में ली अंतिम सांस

छोड़ गया पत्नी, मां और दो बच्चे

रजनीश अपने पीछे बूढ़ी मांए पत्नी और दो बच्चे छोड़ गया है। उसकी मौत के समाचार से पूरा परिवार दुखी है। पुरे परिवार में शोक कि लहर दौड़ गई है । परिजनों ने रजनीश की मौत की खबर पुलिस में नहीं दी तथा बुधवार को ही उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख