#हादसा

August 3, 2024

मां-बाप को अकेला छोड़ गया 24 साल का बेटा, पीलिया ने ले ली जा*न

शेयर करें:

जोगिंद्रनगर। हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही पीलिया की बीमारी भी जानलेवा बनती जा रही है। मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में पीलिय ने एक और युवक की जान ले ली है। जोगिंद्रनगर में ही पीलिया से यह तीसरी मौत है। इससे पहले पीलिया से एक बीएससी नर्सिंग की छात्रा की मौत हो गई थी। वहीं अब एक 24 साल के युवक की इस बीमारी के चलते मौत हुई है।

24 साल के युवक की पीलिया से मौत

दरअसल जोगिंद्रनगर में एक 24 साल के युवक की टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है। इस युवक का टांडा में पीलिया का उपचार चल रहा था। युवक की मौत पिछले कल शुक्रवार को हुई है। यह भी पढ़ें: मारकंडा पुल के नीचे नदी में मिली युवती की देह, कैसे गई जा.न; जल्द होगा खुलासा युवक की मौत से अब जोगिंद्रनगर क्षेत्र में दहशत का माहौल बनता जा रहा है, क्योंकि अकेले जोगिंद्रनगर क्षेत्र में ही पीलिया से यह दूसरी मौत है। युवक की मौत के बाद डीसी मंडी अपूर्व देवगन और सीएमओ मंडी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम जोगिंद्रनगर के लक्ष्मी बाजार में स्थित युवक के घर के लिए रवाना हुई है।

टांडा में इलाज के दौरान तोड़ा दम

मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय अरुण शर्मा पुत्र विचित्र सिंह निवासी लक्ष्मी बाजार जोगिंद्रनगर के रूप में हुई है। अरुण में पिछले कुछ दिनों से पीलिया के लक्ष्ण दिख रहे थे। यह भी पढ़ें: स्पीति की पिन वैली में फटा बादल, महिला मलबे में बही- चली गई जा*न परिजन उसका निजी अस्पताल व स्थानीय लोगांे से इलाज करवाते रहे। अरुण की स्थिति में जब कोई सुधार नहीं हुआ, तो परिजन उसे बीते रोज ही टांडा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान थोड़ी देर बार अरुण की मौत हो गई।

सीएमओ ने लोगों से की ये अपील

युवक की मौत के बाद सीएमओ मंडी एनके भारद्वाज ने लोगों से खाना खाने से पहले अच्छी तरह से हाथ धोने व पानी उबालकर पीने की अपील की है। पीलिया जैसे लक्षण नजर आने पर उन्होंने स्थानीय लोगों से झाड.फूंक कराने की बजाय जनता को सीधे अस्पताल आने की सलाह दी है। ताकि समय पर व्यक्ति को सही इलाज मिल सके।

एक सप्ताह में पीलिया से यह दूसरी मौत

बता दें कि मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में पीलिया काफी दिनों से फैला हुआ है। इसकी चपेट में अब तक काफी लोग आ चुके हैं। हालांकि काफी लोग ठीक भी हो चुके हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: भेड़ चारक नहीं लौटा घर तो, परिजनों ने जारी की तलाश- नाले में पड़ा मिला लेकिन पीलिया से एक साथ तीन लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र मंे हड़कंप मच गया है। इससे पहले पिछले हफ्ते जोगिंद्रनगर में ही नर्सिंग की 19 वर्षीय एक छात्रा शिल्पा की पीलिया से मौत हो गई थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख