#हादसा

May 22, 2024

हिमाचल के होमगार्ड जवान का दुखद निधन: फौरी राहत में मिले सिर्फ 5 हजार

शेयर करें:

सिरमौर। देश में लोकसभा चुनाव के पांच चरणों की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और अब चुनाव आयोग छठवें चरण की तैयारी में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में हिमाचल पुलिस के भी कुछ जवान हरियाणा में चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए जा रहे हैं। मगर बीते कल हरियाणा इलेक्शन में ड्यूटी देने जा रहे हिमाचल के एक होमगार्ड जवान की दिल का द्वारा पड़ने से मौत हो गई। वहीं, विभाग की तरफ से उनके परिवार को मात्र 5 हजार रुपए की फौरी राहत मुहैया कराई गई है।

कागजी कार्रवाई के बाद मिलेगा बाकी पैसा

जान गंवाने वाले जवान का नाम हुक्म शर्मा बताया गया है जो की मूल रूप से सिरमौर जिला स्थित पांवटा साहिब के रहने वाले थे। उनके निधन पर सिरमौर जिला के होमगार्ड कमांडेंट टीआर शर्मा ने शोक जताते हुए बताया है कि, यह भी पढ़ें: हिमाचल का किसान: नहाने के लिए नदी में उतरा और डूब गया, पसरा मातम प्रदेश सरकार और होमगार्ड की तरफ से जो भी राहत राशि बनेगी वह उनके परिवार को कागजी कार्रवाई निपटा कर सौंप दी जाएगी।

कैसे गई जान- जानें डिटेल

जवान हुक्म शर्मा अपने 448 होमगार्ड जवान साथियों के साथ मंगलवार को हरियाणा जाने की तैयारी में जुटे हुए थे। नाहन के चम्बावाला मैदान में हरियाणा रोडवेज की 10 बसें वहां पहले से खड़ी थी और होमगार्ड के जवान बारी-बारी से एंट्री करवा कर बसों में चढ़ रहे थे। यह भी पढ़ें: हिमाचल: दो बेटियों और पत्नी को पीछे छोड़ गया देवेंद्र, खंडहर में मिली देह इसी दौरान जवान हुकुम शर्मा को बस में चढ़ने से पहले ही दिल का दौरा पड़ गया। इसके बाद उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों के द्वारा उन्हें मृत करार दिया गया। होमगार्ड कमांडेंट टीआर शर्मा ने बताया है कि हुकुमचंद बेहद ही अच्छा और अनुशासित जवान था जो अपनी ड्यूटी के प्रति हमेशा ही निष्ठावान रहा।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख