#हादसा

July 8, 2024

हिमाचल के होमगार्ड की बाइक कार से टकराई: साथ में दो बेटे भी थे- पत्नी भी

शेयर करें:

आनंदपुर/बिलासपुर। पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में हुए सड़क हादसे में बिलासपुर के गृहरक्षक और उनके साढ़े तीन साल के बेटे की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी घायल हुई है। मिली जानकारी के अनुसार श्री आनंदपुर साहिब - माता श्री नयना देवी मार्ग पर एक मोटरसाइकिल को स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी।

हिमाचल नंबर की कार ने ही मारी टक्कर

बतौर रिपोर्ट्स, रात करीब 11 बजे श्री आनंदपुर साहिब की ओर से मोटरसाइकिल पर गुरपाल सिंह पिता रतन लाल निवासी नीला जिला बिलासपुर अपनी पत्नी व दो बेटों के साथ गांव जा रहे थे। तभी आगे से आ रही स्विफ्ट कार (एचपी 20 ई 8211) ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें गुरपाल सिंह व उनके बड़े बेटे को गंभीर चोटें आईं। पत्नी व छोटा बेटा भी घायल हैं। यह भी पढें: स्कूटी समेत नाले में गिरा था 25 साल का युवक: 8 दिन बाद तोड़ा दम

अस्पताल भी ले गए पर पिता-पुत्र की मौत

घायलों को स्थानीय भाई जेता जी सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने गुरपाल सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआइ रेफर कर दिया, जबकि साढ़े तीन साल के बड़े बेटे को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पीजीआइ में इलाज के दौरान गुरपाल सिंह की भी मौत हो गई।

चार साल पहले हुई थी शादी

बताया जा रहा है कि गुरपाल सिंह बस्सी में तैनात था और चुनाव ड्यूटी लगी थी। सोमवार को गुरपाल सिंह ने हमीरपुर उपचुनाव की ड्यूटी के लिए जाना था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरपाल सिंह की साल 2020 में शादी हुई थी। यह भी पढें: शराब पीकर पहुंचा घर और नशे में पी लिया कीटनाशक : जीवन लीला समाप्त

एसोशिएशन ने उठाई पेंशन की मांग

जिला होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से गुरपाल सिंह व उनके बेटे के निधन पर दुख जताया है। लोगों का कहना है कि गुरपाल बहुत ही शांत स्वाभाव का मिलनसार शख्स था। वहीं, एसोशिएशन के लोगों का कहना है कि जो जवान हमारे बिना ड्यूटी से घर पर होते हैं, उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से किसी भी तरह की सहायता नहीं दी जाती है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है की हमारे जवानों व स्वजन को भी पेंशन का प्रविधान किया जाए।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख