#हादसा

July 3, 2024

तेज रफ्तार कैंटर ने पहले टोल बूथ को उड़ाया, फिर पिकअप को मारी टक्कर

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के गरामोड़ा टोल प्लाजा पर तेज़ रफ्तार कैंटर ने एक पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद दोनों वाहन बीच सड़क पलट गए। इस हादसे में जहां पिकअप चालक घायल हुआ है। वहीं टोल कर्मियों को भी इस हादसे में चोटें आई हैं। यह हादसा बिलासपुर जिला के स्वारघाट में हिमाचल के प्रवेशद्वार गरामौड़ा टोल प्लाजा पर हुआ है।

टोल कर्मी और एक चालक हुआ घायल

पूछताछ के दौरान कैंटर चालक ने बताया कि वह अपनी गाड़ी में टमाटर लोड करके सुंदरनगर से गुजरात जा रहा था लेकिन जब वह गरमौड़ा टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो अचानक से कैंटर की ब्रेक फेल हो गई। ब्रेक फेल होने के चलते वह कैंटर पर से नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित कैंटर पहले टोल बूथ से टकराया और उसके बाद आगे चल रही राजस्थान नंबर की कैंटर से टकरा गया।

हादसे के बाद सड़क पर बिखर गए टमाटर

इस हादसे में टोल कर्मचारियों के साथ साथ राजस्थान नंबर के कैंटर चालक को भी चोटें आई हैं। वहीं हादसे के बाद सड़क पर टमाटर ही टमाटर बिखर गए और थोड़ी देर के लिए सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई।

हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:

दो बच्चों को घर में छोड़ मां हुई लापता

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। महिला कहां गई, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। महिला घर से बैंक जाने के लिए निकली थी। महिला की शादी को करीब आठ साल हुए हैं। महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे घर पर अपनी मां का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला इससे पहले भी मई महीने में घर से लापता हो गई थी। उस वक्त महिला…पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मेले में आया था सामान बेचने, मिली मौत

यह दर्दनाक हादसा हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से सामने आया है। जहां कसौली के एक मेले में सामान बेचने आए पंजाब के शख्स की घर वापसी के समय बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रास्ते में धुंध व लापरवाही के कारण उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया और उसकी बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे के वक्त उसने…पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख