हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला स्थित सुजानपुर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां भटलंबर गांव के पास पेश आए सड़क हादसे में भारतीय सेना के जवान की मौत हो गई। यहां बस और मोटरबाइक के बीच हुई टक्कर के चलते यह हादसा पेश आया।
अस्पताल ले गए मगर हो गई मौत
बस की टक्कर लगने के कारण बाइक चला रहा सेना का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सुजानपुर अस्पताल भी ले जाया गया मगर तबतक काफी देर हो चुकी थी और अस्पताल में मौजूद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मां-बाप को अकेला छोड़ गया 11 साल का बेटा, बरामदे में सोया था और..
ये रही जान गंवाने वाले जवान की पहचान
जान गंवाने वाले शख्स का नाम सुरेश कुमार बताया गया है, जिनकी उम्र 37 साल थी। मिली जानकारी के अनुसार सुजानपुर के रहने वाले भारतीय सेना के जवान सुरेश कुमार इन दिनों छुट्टियां बिताने के लिए घर पर आए हुए थे।
इस बीच जब वे सुजानपुर से बजरोल की ओर अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी हमीरपुर से वाया बजरोल होकर जंगलबेरी की तरफ को आ रही बस से उनकी मोटर बाइक की टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 72 साल की महिला ने पी लिया मिट्टी का तेल- अस्पताल ले गए मगर
बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज- जांच शुरू
इसके बाद उन्हें घायलवस्था में एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी।बहरहाल, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए उसके शव को अपने कब्जे में ले लिया है और इस सम्बन्ध में बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है। स्थानीय विधायक कैप्टन रंजीत ने भी इस सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद शोक व्यक्त किया है।