हमीरपुर। हिमाचल में सड़क हादसों का दौर जारी है। प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिनमें कई लोगों की मौत हो रही है। ज्यादातर सड़क हादसे वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार से होते हैं। हादसों में जान गंवाने वालों के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। ऐसा ही कुछ हिमाचल के हमीरपुर जिला में हुआ है। यहां ट्रैक्टर चलाकर परिवार का पालन पोषण करने वाले शख्स की मौत हो गई।
खेत बिजाई के दौरान हुआ हादसा
यह हादसा हमीरपुर जिला के सुजानपुर में हुआ है। पुलिस थाना सुजानपुर के तहत आती पंचायत चबूतरा के अंब गारा गांव में खेत में बिजाई करने के कार्य में लगा एक ट्रैक्टर अचानक से पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक गलती चरस तस्कर को पड़ी महंगी, बड़ी खेप के साथ हुआ अरेस्ट
ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबा चालक
हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 45 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र जगदीश चंद्र स्थानीय निवासी के रूप् में हुई है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र ट्रैक्टर से खेत में बिजाई का कार्य कर रहा था। इसी बीच जब चालक एक खेत को बिजने के बाद दूसरे खेत को चढ़ने लगा तो अचानक से ट्रैक्टर पलट गया और चालक उसके नीचे दब गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से बाइक पर निकली थी युवती, परिजनों को मिली बुरी खबर
पुलिस कर रही मामले की जांच
हादसे की सूचना मिलते ही सुजानपुर पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। सुजानपुर थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: महिला को दोस्त के क्वार्टर ले गया शख्स, दो दिन करता रहा नीचता
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।पुलिस अधीक्षक भगत सिंह में मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।