#हादसा

July 13, 2024

दुकान पर काम कर पालता था परिवार, दुनिया छोड़ गया: पसरा मातम

शेयर करें:

ऊना/हमीरपुर। "आधी रात में मुक्कमल नींद सोया शख्स- अब कभी नहीं उठेगा..... ऐसा ही कुछ हिमाचल के ऊना जिला में हुआ है। यहां एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह व्यक्ति रात को सोया था, लेकिन सुबह बिस्तर पर मृत पाया गया। व्यक्ति की मौत कैसे हुई इसका खुलासा तो जांच के बाद ही होगा, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

दुकान में मिला मृतक का शव

मृतक व्यक्ति की पहचान 46 वर्षीय विजय कुमार पुत्र दीना नाथ के रूप में हुई है। जो जिला हमीरपुर के लाखोह गांव का रहने वाला था। विजय अपने घर से दूर जिला ऊना के पुलिस थाना बरमाणा के तहत आते लघट गांव में एक दुकान में काम करता था। व्यक्ति दुकान में काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। लेकिन उसकी मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घर दे दूर दूसरे जिले में करता था काम

पुलिस को दिए बयान में बरमाणा निवासी संजय कुमार ने बताया कि विजय कुमार उनके भाई की दुकान पर काम किया करता था। विजय कुमार दुकान में रात को सोता था। शुक्रवार को जब वह लोग दुकान पर विजय को जगाने गए तो कमरे का दरवाज़ा बंद पाया। यह भी पढ़ें : हिमाचल के कांगड़ा में हुआ भूकंप, तीन बार डोली धरती; क्या आपने महसूस किए झटके बहुत खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया ना मिलने पर वह दरवाज़ा तोड़कर कमरे में दाखिल हो गए। उन्होंने देखा की विजय अपने बिस्तर पर मुंह के बल लेटा हुआ था। देखने पर वह मृत अवस्था में लग रहा था।

पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेजा

संजय ने बताया कि जब उन्होंने विजय को इस अवस्था में देखा तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही बरमाणा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

यह भी पढ़ें: होशियार सिंह की होशियारी फेल : जीत गईं कमलेश ठाकुर

पुलिस ने किया मामला दर्ज

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुख्यालय बिलासपुर मदन धीमान ने कहा कि मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख