हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश की NIT हमीरपुर से आए दिन दुर्घटनाओं और मौत की खबरें आती रहती हैं। इसी कड़ी में अब एक और दुखद खबर सामने आई है। यहां एक 22 वर्षीय छात्र की छत से गिरने के कारण मौत हो गई है। मृतक NIT हमीरपुर में MSC अंतिम वर्ष का छात्र था।
परिजनों को मिली मौत की खबर
छात्र NIT हमीरपुर के पास पन्याला क्षेत्र में किराए के कमरे में रहता था। वह मूल रूप से राज्यस्थान के चुरू जिले का रहने वाला था। NIT हमीरपुर प्रशासन ने छात्र के परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया है।
सुबह-सवेरे लेंटर से गिरा छात्र
सूचना के अनुसार, जिला हमीरपुर के पन्याला क्षेत्र में बीते मंगलवार सुबह 3 बजे कमल कुमार लेंटर की तरफ गया हुआ था। इसी बीच अचानक उसका पैर फिसला और वह ऊपर से नीचे गिर गया।
दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल, मगर
छत से गिरने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, उसके गिरने की आवाज सुनकर उसके दोस्त मौके पर पहुंचे। उन्होंने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल कमल को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया। जहां कुछ देर उपचार करने के बाद वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों का हो रहा इंतजार
SP हमीरपुर पदम चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। मृतक के शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद मृतक छात्र का पुलिस निगरानी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद मृतक के दोस्तों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
शरुआती जांच में बताया जा रहा है कि, छात्र की मौत पैर फिसल कर गिरने के कारण हुई है। फिलहाल, पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की गहनता से जांच कर रही है।